Rajasthan : जगद्गुरु रामभद्राचार्य की रामकथा में शामिल हुए भजनलाल शर्मा

जगद्गुरु रामभद्राचार्य की रामकथा में शामिल हुए भजनलाल शर्मा
जगद्गुरु रामभद्राचार्य और भजनलाल शर्मा
Ad

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को विद्याधरनगर स्टेडियम पहुंचकर जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज के मुख से राम कथा का श्रवण किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परम पूजनीय जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी का पूरा जीवन मानव कल्याण को समर्पित है। अयोध्या के नव्य-भव्य राम मंदिर निर्माण में उनका बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसे महान संत का पावन सानिध्य प्राप्त होना बहुत सौभाग्य की बात है।

शर्मा ने इस अवसर पर भगवान राम की भव्य आरती में सम्मिलित होकर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना भी की।

Must Read: ओम बिरला, सचिन पायलट समेत कई नेताओं ने कालवी को श्रद्धांजलि अर्पित की

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :