डैमेज कंट्रोल में सफल हुई भाजपा-कांग्रेस: इन प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस

इन प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस
Ad

Highlights

राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज अमित शाह तो राजस्थान की राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले सीएम अशोक गहलोत तक बागियों को कैसे न कैसे मनाने के लिए अपनी टीम के साथ जुटे हुए थे। 

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव में डैमेज कंट्रोल करने में जुटी पार्टियों को काफी हद तक कामयाबी मिल गई है। 

राजस्थान में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है जिसके लिए चुनाव आयोग ने गुरूवार यानि आज तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख रखी थी।

आज 3 बजे तक नाम वापसी का समय भी पूरा हो गया है। 

ऐसे में भाजपा-कांग्रेस से लेकर सभी पार्टियां डैमेज कंट्रोल करने में लगी हुई थी जिसमें उन्हें सफलता भी मिली है। 

अगर भाजपा की बात की जाए तो राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज अमित शाह तो राजस्थान की राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले सीएम अशोक गहलोत तक बागियों को कैसे न कैसे मनाने के लिए अपनी टीम के साथ जुटे हुए थे। 

सूत्रों की माने तो खुद अमित शाह और सीएम गहलोत ने बागियों से फोन पर समझाईश की है। 

भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपडेट हुए आंकड़ों की माने तो इन बागियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। 

प्रमुख तौर से इन बागियों ने वापस लिया नामांकन 

बांसवाड़ा से हकरू मईडा ने नाम वापस लिया

जयपुर की झोटवाड़ा सीट से राजपाल सिंह शेखावत पीछे हटे

झोटवाड़ा सीट से मंजू कंवर 

जोधपुर की सूरसागर से रामेश्वर दाधीच

भरतपुर से बीजेपी के बागी गिरधारी तिवारी 

पिपल्दा से कांग्रेस की बागी सरोज मीणा 

सिविल लाइंस से बीजेपी के बागी रणजीत सोडाला 

सरदारशहर से RLP प्रत्याशी लालचंद मूंड ने निर्दलीय प्रत्याशी राजकरण चौधरी को दिया समर्थन

फलोदी से कुंभ सिंह

सांगानेर से बसपा प्रत्याशी ने कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज के समर्थन में लिया पर्चा वापस

बड़ी सादड़ी से पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी

झालरापाटन से शैलेंद्र यादव ने लिया नामांकन वापस

अजमेर दक्षिण से सचिन पायलट समर्थक हेमंत भाटी 

मसूदा से कांग्रेस के बागी ब्रह्मदेव कुमावत

बाड़मेर से RLP प्रत्याशी उम्मेदराम बेनीवाल ने निर्दलीय डॉ प्रियंका चौधरी को दिया समर्थन

फलोदी से कांग्रेस के बागी कुंभसिंह 

अजमेर उत्तर से भाजपा के बागी सुभाष खंडेलवाल 

अजमेर उत्तर से सुरेन्द्र सिंह शेखावत 

बीकानेर में आरएलपी उम्मीदवार ने कांग्रेस के बीड़ी कल्ला के समर्थन में लिया नामांकन वापस

अजमेर दक्षिण से हेमंत भाटी

मसूदा से ब्रह्मदेव कुमावत

अजमेर दक्षिण से कांग्रेस के बागी हेमंत भाटी

सूरतगढ़ से कांग्रेस के बागी बलराम वर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी डूंगरराम गेदर को समर्थन 

राजाखेड़ा से बसपा प्रत्याशी धर्मपाल सिंह 

टोंक से कांग्रेस के बागी मोहसिन रशीद 

हवामहल से कांग्रेस के बागी गिरीश पारीक

BSP प्रत्याशी तरूषा पाराशर

बड़ी सादड़ी से पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी

 झालरापाटन से शैलेंद्र यादव

 पिलानी से कांग्रेस के बागी अनुराग जोया

सुमेरपुर से भाजपा से बागी मदन राठौड़

Must Read: सिरोही के चवरली गांव के सभी 890 मतदाताओं ने नहीं डाला अपना वोट, समझाइश करते रह गए अधिकारी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :