Highlights
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में 19 नए जिलों की घोषणा करके कई नेताओं का संकल्प पूरा करवा दिया। जिसके बाद तो किसी के सिर चांदी का मुकुट सज रहा है तो किसी के पांव में चांदी के जूते। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी मदन प्रजापत नंगे पांव ही चले थे।
जयपुर | पिछले दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में 19 नए जिलों की घोषणा करके कई नेताओं का संकल्प पूरा करवा दिया। जिसके बाद तो किसी के सिर चांदी का मुकुट सज रहा है तो किसी के पांव में चांदी के जूते।
अपने नेता के लिए क्षेत्र की जनता का प्यार उमड़ पड़ा है और उनका बढ़ चढ़कर आदर सत्कार किया जा रहा है।
डीग के जिला घोषित होने के बाद क्षेत्रीय विधायक एवं पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को फूल माला का हार ही नहीं पहनाया गया बल्कि उनके सिर पर चांदी का मुकुट भी सजाकर आभार जताया गया।
वहीं दूसरी ओर, बाड़मेर के बालोतरा को जिला घोषित करने के बाद विधायक मदन प्रजापत के समर्थकों ने उन्हें चांदी के जूते पहनाए।
दरअसल, बाड़मेर के पचपदरा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर संकल्प लिया था कि जब तक बालोतरा जिला घोषित नहीं होता वह पांव में चप्पल-जूते नहीं पहनेंगे।
ऐसे में वे पांव में बिना जूते-चप्पल रहे, लेकिन आखिरकार 391 दिन बाद उनकी कठिन तपस्या सफल हुई और बालोतरा नया जिला बनकर सामने आया।
अपने प्रिय नेता का संकल्प पूरा होने के साथ ही उनके समर्थकों ने उनके लिए चांदी के जूते बनवाए।
इसके बाद विधायक प्रजापत ने सीएम हाउस में सीएम गहलोत की मौजूदगी में चांदी के जूते पहनकर अपना संकल्प पूरा किया।
कितने दिन में हुए तैयार, कितनी लगी चांदी
बालोतरा का जिला बनाने की घोषणा के साथ विधायक मदन प्रजापत के समर्थकों में भारी उत्साह रहा और उनका संकल्प पूरा होने के बाद समर्थकों ने उन्हें जूते पहनाने के लिए 750 ग्राम के चांदी के जूते तैयार करवाए। 
विधायक के लिए ये चांदी के जूते ज्वेलर्स राजू सोनी ने बनाए। जिसे बनाने में उन्हें 4 दिन लगे।
इसके बाद विधायक को सीएम गहलोत की मौजूदगी में ये जूते पहनाए गए।
विधायक मदन प्रजापत का संकल्प पूरा होने पर बधाई देते हुए सीएम गहलोत ने भी उन्हें अपने हाथों से सिर पर पगड़ी पहनाई।
विधायक ने ली थी प्रतीज्ञा
आपको बताना चाहेंगे कि पचपदरा विधायक मदन प्रजापत साल  2021-22 के बजट सत्र के दौरान बालोतरा को जिला नहीं बनाए जाने से बेहद खफा थे। तभी उन्होंने विधानसभा के बाहर जूते खोलते हुए ये प्रतीज्ञा ली थी कि जब तक बालोतरा को जिला घोषित नहीं किया जाएगा, तब तक वे अपने पांव में जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी मदन प्रजापत नंगे पांव ही चले थे।
 राजनीति
 
                            राजनीति                             
                            

 
         
                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            