बूंदी स्थापना दिवस: स्थापना दिवस के मौके पर छत्रपुरा बूंदी में किया पौधरोपण

स्थापना दिवस के मौके पर छत्रपुरा बूंदी में किया पौधरोपण
bundi rajasthan
Ad

बूंदी | बूंदी के 783 वें स्थापना दिवस के मौके पर, बूंदी सजाओ अभियान के तहत संस्कृत सीनियर सेकेंडरी स्कूल छत्रपुरा में एक सामाजिक पहल का आयोजन किया गया। इस मौके पर, 24 जून प्रात: 9.30 बजे, द नाहर संस्था और अडानी विलमार लिमिटेड के संयुक्त प्रयास में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर घनश्याम शर्मा और अध्यक्षता पूर्व राज परिवार सदस्य वंशवर्धन सिंह बूंदी ने की। विशेष अतिथि के रूप में अडानी विल्मार के यूनिट हेड विनय यादव, संजीव शर्मा (उपवन संरक्षक, रामगढ़ वन्यजीव अभयारण्य), जिला जन संपर्क अधिकारी संतोष मीना, और महावीर शर्मा (मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी) भी उपस्थित थे।

सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि इस अद्वितीय पहल के अंतर्गत, स्कूल परिसर में छायादार 51 पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में पौधे लगाने में अडानी विलमार लिमिटेड के प्रदीप कुमार सिंह, आशीष व्यास, गणेश कुमार सहित कई कर्मचारी भी सम्मिलित रहे। संस्कृत सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना शर्मा, प्रदीप गुप्ता, मायाराम शर्मा, और पंडित दीनदयाल शास्त्री विद्यालय के शिक्षक भी मौजूद थे और पौधरोपण में सहयोग प्रदान किया।

इस समारोह में द नाहर संस्था के सदस्य सचिव संजय खान, सिलविन क्वार्ड्रास, जय सिंह सोलंकी, पूरनमल लालावत, सागर कुमार जैन, गोविंद सिंह (फौजी), सत्यवान शर्मा सहित अन्य ग्रामवासी भी भाग लिये।

इस अवसर पर बोलते हुए, मुख्य अतिथि घनश्याम शर्मा ने द नाहर संस्था और अडानी विलमार द्वारा किए गए पौधारोपण की सराहना की, जबकि अध्यक्ष पद से बोलते हुए पूर्व राज परिवार सदस्य वंशवर्धन सिंह ने समुदाय को पौधारोपण में भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया। वंशवर्धन सिंह बूंदी ने कहा कि इस बरसात के मौके पर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करे एवं पौधे लगाओ बूंदी सजाओ अभियान को सफल बनाने के लिए बूंदी की जनता को बढ़चढ के हिस्सा लेना चाहिए।

इस समारोह में संजीव शर्मा, विनय यादव, राजेंद्र व्यास, महावीर शर्मा, अर्चना शर्मा ने भी संबोधन किया। कार्यक्रम का संचालन 'पौधे लगाओ, बूंदी सजाओ' अभियान के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक ने किया।

Must Read: विधायक मदन दिलावर को आया गुस्सा, रुकवा दिया गहलोत सरकार का महंगाई राहत कैम्प, गहलोत ने ट्वीटर से दिया जवाब

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :