Rajasthan: 500 स्वयंसेवकों की उपस्थिति में नागरिक सुरक्षा का समारोह

500 स्वयंसेवकों की उपस्थिति में नागरिक सुरक्षा का समारोह
Ad

Highlights

समारोह में स्वयंसेवकों द्वारा नागरिक सुरक्षा सेवाओं जीवंत प्रदर्शन किया गया जिसमें बम विस्फोट या अन्य किसी आपदा/विपदा के दौरान क्षतिग्रस्त स्मॉक चेम्बर, बहुमंजिला इमारतों इत्यादि से हताहतों को नागरिक सुरक्षा बचाव दलों की मदद से विभिन्न बचाव विधाओं से बचाव प्रक्रिया को दर्शाया गया

जयपुर। विद्याधर नगर स्थित निदेशालय नागरिक सुरक्षा भवन में नागरिक सुरक्षा का 62वां स्थापना दिवस उत्साह, उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती अनुप्रेरणा सिंह कुंतल, आयुक्त नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा झंडारोहण किया गया।

आयुक्त श्रीमती अनुप्रेरणा सिंह कुंतल एवं जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा सक्षम जयपुर-2024 के अन्तर्गत समस्त उपखण्डों में आपदा प्रबन्धन एवं नागरिक सुरक्षा का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं जन जागरूकता कार्यक्रम संबंधी पोस्टर विमोचन किया गया। उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा  अमित शर्मा ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक बुधवार को जयपुर के प्रत्येक उपखण्ड पर आपदा प्रबन्धन एवं नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण एवं जन जागरूकता कार्यक्रम में आम लोगों को जागरुक किया जाकर उनका क्षमता संवर्धन किया जा रहा है।

समारोह में स्वयंसेवकों द्वारा नागरिक सुरक्षा सेवाओं जीवंत प्रदर्शन किया गया जिसमें बम विस्फोट या अन्य किसी आपदा/विपदा के दौरान क्षतिग्रस्त स्मॉक चेम्बर, बहुमंजिला इमारतों इत्यादि से हताहतों को नागरिक सुरक्षा बचाव दलों की मदद से विभिन्न बचाव विधाओं से बचाव प्रक्रिया को दर्शाया गया।

साथ ही आग लगने पर अग्निशमन दलों द्वारा प्रयोग में लिए जाने वाले अलग-अलग उपकरणों का उपयोग कर भीषण आग पर नियंत्रण करना बताया गया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा विभाग के कार्मिकों/स्वयंसेवकों को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किये गये।

समारोह में उप निदेशक नागरिक सुरक्षा निदेशालय श्रीमती सुमन देवी, स्टाफ ऑफिसर  इन्द्रमल सीनियर सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कार्मिकों सहित कुल 500 नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक उपस्थित रहे। 

Must Read: एडमिशन से पहले शुरू हुई जंग, छात्रों में चले लात-घुंसे औ डंडे 

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :