Highlights
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इस बार चुनाव में ना ही मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई विरोध दिखा और ना ही सरकार के खिलाफ किसी ने आवाज उठाई। गहलोत ने फिर से दावा किया है कि राजस्थान में इस बार बहुमत से कांग्रेस सरकार रिपीट हो रही है।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने तेलंगाना चुनावों के लिए निकल गए हैं।
लेकिन सीएम गहलोत ने तेलंगाना कूच करने से पहले एक बार फिर से बड़ा दावा कर दिया है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने फिर से दावा किया है कि राजस्थान में इस बार बहुमत से कांग्रेस सरकार रिपीट हो रही है।
सीएम गहलोत ने कहा कि इस बार चुनाव में ना ही मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई विरोध दिखा और ना ही सरकार के खिलाफ किसी ने आवाज उठाई।
इसी के साथ सीएम ने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि राजस्थान में भाजपा का धार्मिक कार्ड नहीं चला और सभी प्रदेशवासियों ने जमकर वोट डाले हैं।
बता दें कि सोमवार यानि आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुंबई और तेलंगाना दौरे पर जाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे।
यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस की बड़ी जीत और भाजपा की करारी हार का दावा किया।
सीएम ने कहा कि इस बार राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर नहीं थी। ऐसे में हमारी सरकार क्यों नहीं बनेगी।
राजस्थान भाजपा के स्थानीय नेता तो अपने-अपने क्षेत्रों में ही फंसे रहे। इन लोगों ने धार्मिक कार्ड चलाने का प्रयास तो बहुत किया, लेकिन वो भी नहीं चल पाया।
इसी के साथ सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर भी जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान ये लोग कैसी भाषा बोल रहे थे। ये सभी को पता है। ये सिर्फ लोगों को भड़काने वाली भाषा थी और चुनावी माहौल में तनाव के हालात बनते हैं।
इन नेताओं की भावना चुनाव में दंगे भड़काने की थी लेकिन, प्रदेश की जनता ने इन लोगों की परवाह नहीं की। राजस्थान में सब शांति से निपट गया।
सीएम ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेशवासी उनके भड़काने में नहीं आए, ये हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि है।