Highlights
मंगलवार को सीएम गहलोत ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि डबल इंजन की सरकार का एक इंजन तो जगह-जगह फेल हो रहा है। सीएम गहलोत ने कहा कि उससे अच्छी तो हमारी एक इंजन की सरकार है जो धड़ल्ले से काम कर रही हैं।
जयपुर | राजस्थान के सियासी जादूगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भले ही चोटिल होने की वजह से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, लेकिन अपने आवास से काम करना भी बंद नहीं कर रहे हैं।
मंगलवार को सीएम गहलोत ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि डबल इंजन की सरकार का एक इंजन तो जगह-जगह फेल हो रहा है।
सीएम गहलोत ने कहा कि उससे अच्छी तो हमारी एक इंजन की सरकार है जो धड़ल्ले से काम कर रही हैं।
मुख्यमंत्री गहलोत आज अपने आवास पर लाभार्थियों (beneficiaries) से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े और उनके खाते में मई-जून महीने की पेंशन सीधे डीबीटी के जरिए भेजी।
सीएम गहलोत ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Pension Scheme) से जुड़े 50 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में 1005 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की।
सीएम ने लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद भी किया।
वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी BJP पर हमला बोलते हुए कहा की पूरा कांग्रेस परिवार आश्वस्त है कि राजस्थान में रोटी पलटने की रीत बदलेगी और कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी।
हमारी सिंगल इंजन सरकार ही अच्छी
इस दौरान सीएम गहलोत भाजपा पर भी जमकर बरसे। उन्होंने केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार के डबल इंजन पर गजब का तंज कसा।
सीएम गहलोत ने कहा कि वो दिल्ली वाले कहते हैं कि हमारी डबल इंजन की सरकार है लेकिन आज उनका एक इंजन तो जगह-जगह फेल हो रहा है।
इससे अच्छी तो हमारी सिंगल इंजन सरकार है जो काम कर रही है वो डबल इंजन सरकार नहीं कर पा रही है।
अब 100 दिन के बजाय 125 दिन का रोजगार
इस दौरान सीएम ने कहा कि हम आने वाले विधानसभा सत्र में एक कानून लेकर आ रहे हैं जिसके तहत पेंशन में बढ़ोतरी के साथ-साथ 100 दिन के बजाय 125 दिन का रोजगार नरेगा में दिया जाएगा।
इसी के साथ उन्होंने ये भी जानकारी दी कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट भी इस महीने की 20-25 तारीख को मिलना शुरू हो जाएगा।