Rajasthan: "संविधान हमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता का वादा करता है" – कर्नल राठौड़

"संविधान हमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता का वादा करता है" – कर्नल राठौड़
Rajyavardhan Rathore speech
Ad

Highlights

कार्यक्रम मे वंदे मातरम और भारत माता की जय से चित्रकूट स्टेडियम गूंज उठा। I कार्यक्रम में युवाओं मे जोश और देशभक्ति की भावना नजर आई। इसके साथ ही स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवकों ने कालेबेलिया नृत्य से सभी का मन मोहा। कार्यक्रम मे संविधान की थीम पर लगाए गए सेल्फ़ी बूथ भी युवाओं में आकर्षण का केंद्र रहे

जयपुर । युवा मामले एवं खेल विभाग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि भारतीय संविधान ने हमें एक ऐसी राष्ट्रीय पहचान दी है जो विविधता में एकता का प्रतीक है। हमारी संस्कृति, भाषा, धर्म और क्षेत्र भले ही अलग-अलग हों लेकिन हमारा संविधान हमें एक सूत्र में बांधता है। उन्होने कहा कि संविधान एक जीवित दस्तावेज है जो हमें समानता, न्याय और एकता का संदेश देता है। हम सभी का यह कर्तव्य है कि इसे ओर मजबूत बनाएं और अपने जीवन में इसके सिद्धांतों का पालन करें।

कर्नल राठौड़ मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर जयपुर के चित्रकूट स्टेडियम में आयोजित संविधान पदयात्रा में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होने संविधान के महत्व, मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों को समझकर भारतवर्ष को एक सशक्त एवं समृद्ध राष्ट्र बनाने मे अपना महती योगदान देने का आह्वान किया।

युवा मामले एवं खेल विभाग मंत्री ने किया संविधान पदयात्रा का नेतृत्व

युवा मामलात एवं खेल मंत्री ने तिरंगा झण्डा लेकर पुलिस, निजी विद्यालयों के बैंड की अगुवाई मे पदयात्रा का नेतृत्व किया। इससे पूर्व उन्होने प्रतिभागियों को भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन भी करवाया। 

संविधान सभा के योगदान को किया याद

युवा मामले एवं खेल विभाग मंत्री ने संविधान सभा के सदस्यों के अथक परिश्रम को याद करते हुये कहा कि संविधान सभा ने विभिन्न देशों के संविधान और उसकी विचारधाराओं को समेटते हुए, एक ऐसा संविधान तैयार किया जो सदियों से चली आ रही हमारी सभ्यता और संस्कृति की गरिमा को बरकरार रखता है। यह संविधान हमारे लोकतंत्र की आत्मा है जो हमें समानता, न्याय और स्वतंत्रता का वादा करता है। इससे पूर्व उन्होने संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

 भारत माता की जय से गूंज उठा चित्रकूट स्टेडियम

कार्यक्रम मे वंदे मातरम और भारत माता की जय से चित्रकूट स्टेडियम गूंज उठा। I कार्यक्रम में युवाओं मे जोश और देशभक्ति की भावना नजर आई। इसके साथ ही स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवकों ने कालेबेलिया नृत्य से सभी का मन मोहा। कार्यक्रम मे संविधान की थीम पर लगाए गए सेल्फ़ी बूथ भी युवाओं में आकर्षण का केंद्र रहे।      

युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव  नीरज कुमार पवन ने कर्नल राठौड़ को भारत के संविधान की प्रति भेंट कर सभी से संविधान में उल्लेखित मौलिक कर्तव्यों को जीवन मे अंगीकार करने का आह्वान किया। 

इस अवसर पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव  राजेंद्र सिंह सिसोदिया, वित्तीय सलाहकार महावीर मीणा, राजस्थान युवा बोर्ड के सदस्य सचिव  कैलाश चंद पहाड़िया, राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक  एस.पी. भटनागर, नेहरू युवा केंद्र संगठन के क्षेत्रीय निदेशक  भुवनेश जैन, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक  अरुण जोशी, खेल प्रबंधक  रणविजय सिंह,  अनिरुद्ध जगधारी, जनसंपर्क अधिकारी  तेजराज सिंह, नगर निगम, शिक्षा विभाग, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट एंड गाइड, हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के स्वयंसेवक, पुलिस, आरएसी, होमगार्ड के जवान, सामाजिक संगठन से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहेंI।

Must Read: स्व. राजीव गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे नेता, पायलट गए कहां? एक्शन को लेकर सामने आया बड़ा बयान  

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :