Highlights
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का आरोप है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से उनकी 3 मिनट की स्पीच हटा दी गई है। राजस्थान सीएम गहलोत के ट्वीट किए जाने के बाद PMO की ओर से भी उनके ट्वीट का जवाब दिया गया । पीएमओ ने लिखा कि आपके कार्यालय ने ही कार्यक्रम में नहीं आ पाने की जानकारी दी थी।
सीकर | PM Modi Sikar Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) गुरूवार को राजस्थान के सीकर जिले के दौरे पर रहे।
पीएम मोदी के सीकर जिले में हुए इस कार्यक्रम को लेकर राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार के बीच विवाद हो गया है।
दरअसल, ये विवाद सीएम गहलोत के पीएम मोदी के सीकर कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर हुआ है।
सीएम गहलोत का आरोप
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का आरोप है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से उनकी 3 मिनट की स्पीच हटा दी गई है।
जिसको लेकर उन्होंने आज सुबह पीएम मोदी के राजस्थान पहुंचने से पहले ही एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी सार्वजनिक कर दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से उनकी 3 मिनट की स्पीच हटा दी गई, इसलिए भाषण के माध्यम से पीएम मोदी का स्वागत नहीं कर पाएंगे।
सीएम गहलोत ने ये भी लिखा कि अब मैं इस ट्वीट के जरिए तहेदिल से आपका स्वागत करता हूं।
PMO की ओर से भी आया जवाब
राजस्थान सीएम गहलोत के ट्वीट किए जाने के बाद PMO की ओर से भी उनके ट्वीट का जवाब दिया गया ।
पीएमओ ने लिखा कि आपके कार्यालय ने ही कार्यक्रम में नहीं आ पाने की जानकारी दी थी।
प्रोटोकॉल के तहत आपको PM के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है और आपकी स्पीच भी इस प्रोग्राम में रखी गई थी। लेकिन आपके दफ्तर से हमें बताया गया कि आप कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे।
PM के पिछले दौरों में भी आपको आमंत्रित किया गया था और आपने इन कार्यक्रमों में शामिल होकर गरिमा बढ़ाई थी।
आपका इस कार्यक्रम में स्वागत है और विकास कार्यों की शिला पट्टिका पर भी आपका नाम लिखा हुआ है।
PMO की ओर से आए जवाब के बाद सीएम गहलोत ने एक बार फिर से ट्वीट करते हुए कहा कि, मैं अभी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नॉन इनटरेक्टिव मोड पर शामिल रहूंगा।
श्री @ashokgehlot51 जी,
— PMO India (@PMOIndia) July 27, 2023
प्रोटोकॉल के अनुसार आपको विधिवत आमंत्रित किया गया था और आपका भाषण भी रखा गया था। लेकिन आपके ऑफिस ने बताया कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे।
प्रधानमंत्री @narendramodi की पिछली यात्राओं के दौरान भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है और आपकी गरिमामयी उपस्थिति भी… pic.twitter.com/6MxBLmwcWq
पीएम मोदी ने की सीएम गहलोत के अच्छे स्वास्थ्य की कामना
भले ही CMO और PMO दोनों ओर से मोदी के कार्यक्रम को लेकर द्वंद्व युद्ध चलता रहा हो, लेकिन पीएम मोदी ने सीएम गहलोत के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि गहलोत जी, चोट के कारण कार्यक्रम में नहीं आ पाए, मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।