कोरोना से दहशत: देश भर में होगी मॉक ड्रिल, केंद्र ने जारी की एडवायजरी, राजस्थान में फिर हुई मौत

देश भर में होगी मॉक ड्रिल, केंद्र ने जारी की एडवायजरी, राजस्थान में फिर हुई मौत
Covid 19
Ad

Highlights

स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के साथ 27 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक बुलाई है।  लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवायजरी जारी की है। इस एडवायजरी में लोगों को कोरोना के लिए तय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है।

नई दिल्ली । देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने केन्द्र से लेकर राज्य सरकारों तक की नींद उड़ाना शुरू कर दिया है।

जहां शनिवार को देश में कोरोना के 1,590 नए मामले सामने आए, वहीं राजस्थान में बीते दिन 29 कोरोना मरीज पाए गए और एक मरीज की मौत हो गई।

इसी तरह से देश के कई राज्यों में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। 

जिसके चलते स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के साथ 27 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक बुलाई है। 

लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवायजरी जारी की है।

इस एडवायजरी में लोगों को कोरोना के लिए तय सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है।

क्या कहा गया एडवायजरी में?
- लोगों को भीड़भाड़ और बंद स्थानों में मास्क पहनने की सलाह।
- छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रूमाल के इस्तेमाल की सलाह।
- हाथों को बार-बार साबुन या हैंडवॉश से धोने की सलाह।
- सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करने की हिदायत।
- बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर जांच करानी की हिदायत।
- सांस की बीमारियों से ग्रसित लोगों से सावधानी बरतने की सलाह।

इसके अलावा कोरोना से निपटने की तैयारी का जायजा लेने के लिए 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।

इसके अन्तर्गत आईसीयू बेड, मेडिकल इक्विपमेंट्स, ऑक्सीजन और मैनपावर की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाएगा।

देश में शनिवार को कोरोना के 1,590 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव मामलों संख्या बढ़कर 8,601 हो गई है।

इसी के साथ कोरोना से महाराष्ट्र में तीन और कर्नाटक, राजस्थान एवं उत्तराखंड से एक-एक मरीज की मौत दर्ज हुई है। जिसके बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,30,824 पहुंच गई है।

अगर राजस्थान की बात की जाए तो बीते दिन राजस्थान में कोरोना के 29 नए संक्रमित सामने आए हैं और जालोर जिले में कोरोना ने एक मरीज की जान भी ले ली है। राजधानी जयपुर में 10 कोरोना संक्रमित दर्ज किए गए हैं।

Must Read: यूपी में 'का बा' वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने गीत में ही संविधान के अधिकार बता दिए

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :