देवासी समाज का महाकुंभ: राजनीतिक प्रतिनिधित्व, किसान-पशुपालकों जैसे मुद्दों को लेकर जोधपुर में मंथन

Ad

Highlights

जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान में आयोजित किस कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आपनी मांगों को सरकार के सामने रखा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने और लोगों को जुटाने के लिए तैयारियां दो महीने पहले से ही शुरू हो गई थी। 

जोधपुर | Devasi Samaj Maha Kumbh: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के घमासान के बीच रविवार को जोधपुर में अखिल राजस्थान स्तर के देवासी समाज का महाकुंभ का आयोजन हुआ।

जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान में आयोजित किस कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आपनी मांगों को सरकार के सामने रखा। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने और लोगों को जुटाने के लिए तैयारियां दो महीने पहले से ही शुरू हो गई थी। 

इस कार्यक्रम के लिए समस्त राजस्थान में जनसंपर्क कर आमंत्रण के लिए समाज के लोगों को पीले चावल बांटे गए थे।

रविवार को हो रहे इस महाकुंभ में भाग लेने के लिए राजस्थान के हर क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। 

प्रत्येक गांव-ढाणी से लोग बसों व गाडियों में भरकर जोधपुर पहुंचे हैं। इनमें बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी दिखाई दे रही है। 

इन विषयों पर हुआ मंथन

- समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व, 

- शैक्षणिक उत्थान, 

- पशुपालकों की समस्याओं, 

- एमबीसी वर्ग आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने, 

- घूमंतू निष्क्रमणीय पशुपालक आवासीय विद्यालय खुलवाने जैसी विभिन्न मुद्दों को लेकर गहन मंथन किया गया। 

Must Read: चुनावी सीजन में गहलोत सरकार के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे बेनीवाल

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :
  • Share on koo app