Rajasthan: पेंशनर समाज का जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन हुआ आयोजित

पेंशनर समाज का जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन हुआ आयोजित
पेंशनर समाज का जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन हुआ आयोजित
Ad

Highlights

वन मंत्री  शर्मा ने सभी पेंशनरों की दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के पेंशनरों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और उनकी सभी समस्याओं का हरसंभव समाधान करने का सकारात्मक प्रयास करती आ रही है। उन्होंने पेंशनर समाज को साधुवाद देते हुए कहा कि पेंशनर समाज द्वारा निरन्तर सामाजिक सरोकार के कार्य किए जा रहे हैं

जयपुर । वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  संजय शर्मा के मुख्य आतिथ्य में रविवार को राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा अलवर का जिला स्तरीय वार्षिक अधिवेशन, स्मारिका विमोचन व पेंशनर सम्मान समारोह आयोजित हुआ। 

वन मंत्री  शर्मा ने सभी पेंशनरों की दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के पेंशनरों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और उनकी सभी समस्याओं का हरसंभव समाधान करने का सकारात्मक प्रयास करती आ रही है। उन्होंने पेंशनर समाज को साधुवाद देते हुए कहा कि पेंशनर समाज द्वारा निरन्तर सामाजिक सरोकार के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स अनुभवी व्यक्ति होते हैं अतः केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अपने आसपास के लोगों को जागरूक कर योजनाओं से लाभांवित कराने में सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि पेंशनर समाज की सभी न्यायोचित मांगों को राज्य सरकार स्तर से पूरा कराने का सकारात्मक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ वरिष्ठजनों को देने के लिए सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले पेंशन लाभ को बढाकर 1150 रूपये किया है  ताकि वे किसी अन्य पर आश्रित न रहकर अपना जीवन स्वाभिमान के साथ व्यतीत कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तीर्थयात्रा योजना के तहत बडी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों को भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों की बस, रेल व हवाई जहाज के माध्यम से यात्रा कराई गई है। इस दौरान उन्होंने स्मारिका का विमोचन किया। कार्यक्रम में 90 वर्ष से अधिक के 21 व्यक्तियों एवं 75 वर्ष से अधिक के 111 व्यक्तियों का माला पहनाकर व शॉल ओढाकर तथा बैग प्रदान कर सम्मान किया।

पेंनशर समाज के जिला अध्यक्ष  मधुसूदन शर्मा ने पेंशनर समाज द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर पेंशनर समाज के पदाधिकारी एवं बडी संख्या में पेंशनर्स व उनके परिजन मौजूद रहे।

Must Read: BSP ने जारी की Rajasthan Assembly Election 2023 उम्मीदवारों की पहली सूची

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :