काल बना ट्रक: हनुमानगढ़ में धार्मिक यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन को मारी टक्कर, 5 की मौत, कई घायल

हनुमानगढ़ में धार्मिक यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन को मारी टक्कर, 5 की मौत, कई घायल
File Photo
Ad

Highlights

ये दर्दनाक हादसा हनुमानगढ़-जयपुर हाईवे पर सरदारशहर स्थित साडासर और सावर के बीच शाम को हुआ बताया जा रहा है।

हनुमानगढ़ | राजस्थान में जन्माष्टमी के दिन हनुमानगढ़ में बोलेरो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में 4 महिलाओं समेत 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 

ये दर्दनाक हादसा हनुमानगढ़-जयपुर हाईवे पर सरदारशहर स्थित साडासर और सावर के बीच शाम को हुआ बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, राजासर पंवरान रायका की ढाणी निवासी देवासी परिवार के 23 लोग बोलेरो गाड़ी से अपने गांव से हनुमानगढ़ जिले के पल्लू के बिरमसर गांव में केसरो जी महाराज के धोक लगाकर वापस लौट रहे थे। 

तभी शाम को 7 बजे के करीब सरदारशहर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। ऐसे में हाईवे से गुजर रहे लोगों ने घायलों को संभाला और खुद की गाड़ियों से ही सरदारशहर राजकीय अस्पताल पहुंचाया।

लोगों ने पुलिस प्रशासन को भी हादसे की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग को खुलवाया। 

गंभीर घायल बीकानेर रेफर

हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सरदारशहर राजकीय अस्पताल में ले जाया गया है। जहां कुछ घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया। 

इनकी गई जान

पुलिस के अनुसार इस हादसे में...
- कमला देवी (55) पत्नी भगवता राम रायका, 
- अन्नाराम (35) पुत्र रत्नाराम रायका, 
- संतोष (35) पत्नी तुगनाराम प्रजापत, 
- मोनिका (10) पुत्री ओमप्रकाश रायका, 
- सरोज (28) पत्नी देवीलाल रायका।

तड़के दौसा में हुआ था भीषण सड़क हादसा 

बता दें कि, गुरूवार को ही तड़के दौसा में मेहंदीपुर बालाजी थाना इलाके में पाड़ली मोड़ पर भी भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी और 11 लोग घायल हो गए थे। 

मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने जा रहे लोगों की मिनी बस ट्रेलर की टक्कर से पलट गई थी। 

Must Read: बाढ़ प्रभावित सांचौर पहुंचे CM Gehlot, लोगों की समस्याएं सुन मुआवजे की कही बात

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :