राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आएंगी आबूरोड: ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन में आयोजित सम्मेलन का महामहिम करेंगी शुभारंभ

ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन में आयोजित सम्मेलन का महामहिम करेंगी शुभारंभ
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आएंगी आबूरोड
Ad

Highlights

डीजी संजय अग्रवाल ने शांतिवन में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल डायमंड हॉल में मंच से लेकर पब्लिक के बैठने की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा

राष्ट्रपति शाम को मानपुर हवाई पट्टी पर उतरेंगी जहां से उनका काफिया पूरे लाव-लश्कर के साथ शांतिवन पहुंचेगा

3 जनवरी को ही शाम को राष्ट्रपति ब्रह्माकुमारीज संस्थान के माउण्ट आबू स्थित ज्ञान सरोवर जाएंगी

शांति स्तम्भ पर पुष्पांजलि और ध्यान-साधना के पश्चात वे पुन: ज्ञान सरोवर में भोजन कर पाली के लिए प्रस्थान करेंगी

सिरोही | ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय सिरोही जिले के  आबूरोड  स्थित शांतिवन में मंगलवार को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का दौरा है।

वह डायमंड हाल में आजादी से अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के तहत आध्यात्मिक सशक्तिरण से स्वर्णिम भारत का उदय विषय पर आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। कार्यक्रम शाम 4 बजे से 6 बजे तक चलेगा।

सोमवार शाम को एडीजी संजय अग्रवाल ने शांतिवन में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल डायमंड हॉल में मंच से लेकर पब्लिक के बैठने की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। साथ ही संस्थान के पधाधिकारियों को दिए। जिला कलेक्टर डॉ. भंवर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस दौरान सिरोही सीईओ टी शुभमंगला, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, माउण्ट आबू एसडीएम राहुल जैन, आबू रोड एसडीएम नीलम लखारा, माउण्ट आबू उपपुलिस अधीक्षक योगेश शर्मा, तहसीलदार रायचन्द देवासी, पीडब्लूडी एक्सईएन पारस सिंगारिया समेत तमाम आलाधिकारी उपस्थित थे।

बता दें कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी सप्ताह भर से तैयारियों और सुरक्षा-व्यवस्था से लेकर रूट तैयार करने में जुटे हैं। राष्ट्रपति शाम को मानपुर हवाई पट्टी पर उतरेंगी जहां से उनका काफिया पूरे लाव-लश्कर के साथ शांतिवन पहुंचेगा।

संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने बताया कि राष्ट्रपति बनने के बाद महामहिम का यह शांतिवन में पहला आगमन है। इसके पूर्व वह शांतिवन सहित माउंट आबू के ज्ञान सरोवर अकादमी, पांडव भवन में रहकर योग-साधना के लिए आ चुकी हैं।

राष्ट्रपति भवन के अनुसार पूरे कार्यक्रम को मिनट टू मिनट सेट किया गया है।

माउंट में करेंगी रात्रि विश्राम-
3 जनवरी को ही शाम को राष्ट्रपति ब्रह्माकुमारीज संस्थान के माउण्ट आबू स्थित ज्ञान सरोवर जाएंगी। वहां रात्रि विश्राम के साथ प्रात: ध्यान-साधना के तत्पश्चात पांडव भवन जाएंगी।

जहां ब्रह्मा बाबा के कमरे और समाधि स्थल शांति स्तम्भ पर पुष्पांजलि और ध्यान-साधना के पश्चात वे पुन: ज्ञान सरोवर में भोजन कर पाली के लिए प्रस्थान करेंगी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर संस्थान द्वारा भी सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है। यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए आईडी कार्ड दिए गए हैं।

Must Read: काम पर जा रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली कार से टकराई, महिला समेत 2 की मौत, कई घायल

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :