जालौर: 12वें दिन भी किसानों का धरना जारी, बुजुर्ग की बिगड़ी तबीयत

12वें दिन भी किसानों का धरना जारी, बुजुर्ग की बिगड़ी तबीयत
70 वर्षीय बुजुर्ग किसान वागराम
Ad

जालौर |  जिला मुख्यालय पर जवाई नदी के पानी की मांग को लेकर किसानों का धरना पिछले 12 दिनों से जारी है। धरने में शामिल किसानों की मांग है कि जवाई नदी का पानी किसानों की जरूरतों के लिए उपलब्ध कराया जाए। इसी बीच 12वें दिन धरने पर बैठे 70 वर्षीय बुजुर्ग किसान वागराम पुत्र नवाराम निवासी लूर की अचानक तबीयत बिगड़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार, वागराम पिछले पांच दिनों से लगातार धरने में शामिल थे। उनकी तबीयत सुबह अचानक खराब हो गई। धरने पर मौजूद अन्य किसानों ने तुरंत उनकी स्थिति को गंभीरता से लिया और उन्हें गाड़ी की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में चिकित्सकों ने बुजुर्ग किसान का प्राथमिक उपचार किया और उनकी स्थिति को स्थिर बताया। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल उनकी हालत सामान्य है, लेकिन लगातार धरने पर बैठे रहने और उम्र अधिक होने के कारण उनकी सेहत पर असर पड़ा है।

धरना स्थल पर मौजूद अन्य किसानों का कहना है कि जवाई नदी के पानी की मांग को लेकर आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक प्रशासन उनकी मांगों को पूरा नहीं करता। किसानों ने इस घटना के बाद भी अपने हौसले को बरकरार रखा है और प्रशासन से अपनी मांगों पर शीघ्र ध्यान देने की अपील की है।

Must Read: लाखों प्रवासी राजस्थानी अपने मूल वतन की ओर लौटे,प्रवासी वर्ग नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए एकजुट होकर चुनावी रण में भाग लेगा

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :