Rajasthan: राज्यपाल ने किया राष्ट्रीय सौर दिनदर्शिका कैलेंडर का लोकार्पण

राज्यपाल ने किया राष्ट्रीय सौर दिनदर्शिका कैलेंडर का लोकार्पण
Ad

जयपुर । राज्यपाल  हरिभाऊ बागडे ने छत्रपति संभाजी नगर में मंगलवार को राष्ट्रीय दिनदर्शिका प्रसार मंच द्वारा प्रसारित राष्ट्रीय सौर दिनदर्शिका कैलेंडर का लोकार्पण किया।

राज्यपाल ने इस दौरान भारतीय कालगणना को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हिन्दू समय चक्र सूर्य सिद्धांत से जुड़ा है। समय का मापन प्रारम्भ एक सूर्योदय से और अहोरात्र का मापन का समापन अपर सूर्योदय से होता है। उन्होंने भारतीय समय गणना को पूर्णतः वैज्ञानिक बताया।

लायंस क्लब में पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन—

मंगलवार को ही राज्यपाल  बागडे ने छत्रपति शिवाजी नगर लायंस क्लब में पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने इस दौरान नर सेवा को नारायण सेवा बताते हुए जरूरतमंदों के लिए कार्य करने का आह्वान किया।

Must Read: आप से घबराई केंद्र सरकार, इसलिए कर रही सांसदों पर कार्रवाई

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :