कांग्रेस बनाएगी सरकार: गोविंद सिंह डोटासरा बोले- भाजपा देख रही मुंगेरीलाल के हसीन सपने, राजेंद्र राठौड़ खुद हार रहे चुनाव

Ad

Highlights

भाजपा तो मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) खुद चुनाव हार रहे है और सरकार भाजपा की बनने के बात कर रहे हैं। 

जयपुर  | राजस्थान में 25 नवंबर को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Election 2023) के गुरूवार को सामने आए एग्जिट पोल ने एक बार फिर से सियासी महकमे में हलचल बढ़ा दी है। 

भाजपा के पक्ष में बहुमत दिखा रहे एग्जिट पोल के बाद सियासी बयानबाजी का दौर भी पूरे चरम पर आ गया है। 

इसी बीच जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बयान कि, आंकड़े कुछ भी हो, लेकिन सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी... के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने भी मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। 

उनका कहना है कि भाजपा तो मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) खुद चुनाव हार रहे है और सरकार भाजपा की बनने के बात कर रहे हैं। 

Must Read: पोते विनायक ने कहा- दादी को नहीं, मैं देश को वोट करने आया हूं

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :