Highlights
देश में लगातार मिल रहे संक्रमितों के चलते अब कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 63 हजार 380 हो गई है। हालांकि प्रत्येक दिन कोरोना से मरने वालों की बड़ी संख्या दर्ज की जा रही है।
नई दिल्ली | Corona Update : देश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। हालांकि पिछले दो-तीन दिन से नए संक्रमितों में कुछ कमी दर्ज की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी की गई ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 6 हजार 660 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
इसी दौरान 9 हजार 213 लोगों ने कोरोना को मात दी है और घर लौटे हैं। ऐसे में देश में अब तक कुल 4,48,69,68 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
देश में लगातार मिल रहे संक्रमितों के चलते अब कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 63 हजार 380 हो गई है।
हालांकि प्रत्येक दिन कोरोना से मरने वालों की बड़ी संख्या दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में ही देशभर में 24 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। इनमें 9 केरल की ओर से शामिल किए गए हैं।
जिसके का कोरोना से अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,369 हो गई है। जबकि कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।
बता दें कि, देश में अब तक कोरोना के 4.49 करोड़ मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जो कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है।
इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमण की दैनिक रेट 3.52 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 5.42 प्रतिशत है।