जम्मू-कश्मीर में बड़ी कामयाबी: अंधेरे का फायदा उठाकर घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने किया ढेर

अंधेरे का फायदा उठाकर घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने किया ढेर
Ad

Highlights

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है।

कुपवाड़ा | भारत में जी20 की सफलता के बाद से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। ऐसे में भारत की शांतिभंग करने के लिए जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने की नापाक कोशिश में लगा हुआ है। 

पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीमा पार से आतंकियों की घुसपैठ भारत में कराने की कोशिश की है। जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। 

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। 

सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है।

सेना ने पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए आतंकियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया है। 

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात को अंधेरा का फायदा उठाते हुए दो आतंकी पाकिस्तान सीमा से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। 

जिसके बाद वहां तैनात सैनिकों ने घुसपैठियों को चुनौती दी, लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जो मुठभेड़ में बदल गई। इसमें दोनों आतंकी मारे गए।

मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षा बलों और  पुलिस की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। 

मारे गए आतंकियों के शवों को भी बरामद करने के लिए इलाके में तलाशी की जा रही है।

सुरक्षा बलों ने पूरे इलाक़े की घेराबंदी कर रखी है और आम लोगों को इस इलाक़े में आने पर फ़िलहाल रोक लगी है। 

Must Read: अशोक गहलोत गए कर्नाटक तो सचिन पायलट पहुंचे दिल्ली

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :