मुख्यमंत्री: तय समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूरे करने के दिए निर्देश

तय समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूरे करने के दिए निर्देश
राजस्थान हाउस दौरा
Ad

Highlights

मुख्यमंत्री का राजस्थान हाउस दौरा

136 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस राजस्थान हाउस के 2 बेसमेंट स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

जयपुर। मुख्यमंत्री (CM) भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली के पृथ्वीराज रोड़ स्थित राजस्थान हाउस (Rajasthan House) के पुनर्निर्माण कार्यो (reconstruction works) का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्य में और अधिक गति लाते हुए तय समय-सीमा में इन्हें पूरा करने के निर्देश दिए। शर्मा ने कहा कि समय-सीमा के साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए।


 
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि ऐतिहासिक राजस्थान हाउस (Rajasthan House) के पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है। 136 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस राजस्थान हाउस के 2 बेसमेंट स्ट्रक्चर (basement structure) का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

लोअर और अपर बेसमेंट (Lower and Upper Basement) में हवा के लिए प्रइपलाइन (duct) लगाने तथा फायर फाईटिंग के लिए पाईप इत्यादि लगाने का कार्य प्रगति पर है।

अधिकारियों ने बताया कि लोअर बेसमेंट (lower basement) में अंडर ग्राउंड वाटर टैंक (underground water tank) एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage Treatment Plant) के सिविल कार्य भी प्रगति पर हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भवन के पुनर्निर्माण के कार्य शीघ्र पूरे किए जाएं।

पुनर्निर्माण के बाद ऐसा होगा नवीन राजस्थान हाउस
 
नई दिल्ली के ‘लुटियंस जोन’ में 7050 वर्ग मीटर में पुनः निर्मित हो रहा राजस्थान हाउस, राजस्थान सरकार का एक राजकीय गेस्ट हाउस (Government Guest House0 है। इसके पुनर्निर्माण में राजस्थान की कलात्मक स्थापत्य शैली (artistic architectural style) का खूबसूरत तरीके से समन्वय किया जाएगा।

भवन की बाहरी दीवार पर धौलपुर सैण्ड स्टोन क्लेडिंग (sand stone cladding) का कार्य किया जाएगा। नवीन राजस्थान हाउस में दो बेसमेंट, भूतल और 6 फ्लोर का प्रावधान रखा गया है।

भवन के बेसमेंट में पार्किंग तथा मुख्य भवन में लॉबी, कैफेटेरिया (cafeteria), वेटिंग एरिया, डाईनिंग एरिया, फव्वारा, हैंगिंग झूमर, एट्रियम आदि बनाए जाएंगे। वहीं प्रथम तल पर कॉन्फ्रेंस हॉल, पुस्तकालय व जिम तथा छत पर टैरेस गार्डन, पार्टी हाल, योग कक्ष आदि की सुविधाएं मिलेंगी।

Must Read: 200 किलो सोने-चांदी की पालकी पर विराजी माता गणगौर, 100 से ज्यादा कलाकारों ने बिखेरी छटा

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :