Highlights
हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में अब तक दोनों ओर से 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हैं।
नई दिल्ली | Israel Hamas conflict: इजरायली सेना और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच जारी जंग आज रविवार को और तेज हो गई है।
खबरों के अनुसार, हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में अब तक दोनों ओर से 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हैं।
पीएम मोदी ने हमले पर जताया दुख
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इजरायल पर हुए हमले की निंदा करते हुए दुख जताया है।
पीएम मोदी ने कहा कि इजरायल पर आतंकी हमले से स्तब्ध हूं। मारे गए निर्दाेष नागरिकों और उनके परिवार के साथ हमारी गहरी संवेदना और दुआएं हैं। आतंक के खिलाफ संकट की घड़ी हम इजरायल के साथ हैं।
हमास इजराइल के प्रमुख शहरों को टारगेट करके रॉकेट दाग रहा है।
खबरों की माने तो इजरायल और हमास के बीच युद्ध में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इजरायल में 300 से ज्यादा लोग मारे गए है तो इजरायली सेना की जवाबी कार्रवाई में गाजा में 230 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।
महिलाओं और बच्चों के साथ बर्बता
इजराइल की आर्मी के मुताबिक, हमास द्वारा किए गए हमलों में केवल नागरिकों की हत्या ही नहीं की जा रही है, बल्कि महिलाओं और बच्चों के साथ भी बर्बरता की जा रही है।
इजराइल आर्मी का कहना है कि हमास ने बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों को बंधक बनाया है और उनकी भी की गई है।
इसी के साथ महिलाओं के साथ रेप जैसी वारदातों की खबरें भी सामने आई है।
सोशल मीडिया पर कई वीडियो सर्कुलेट हो रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि हमास और गाजा के फ़िलिस्तीनियों ने इज़राइल पर आक्रमण करते हुए बड़ी संख्या में महिलाओं को बंधक बना लिया। शायद उन्हें सेक्स स्लेव के रूप में बेचने या बलात्कार करने जैसे कृत किए जा सकते हैं।
इजरायल प्रधानमंत्री की चेतावनी, शहरों को खाली करो नहीं तो...
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के हमले के बाद युद्ध का ऐलान कर दिया है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि हमास के लड़ाके जहां भी छिपकर हमला कर रहे हैं, हम उन्हें ढूंढकर मलबे में बदल देंगे।
उन्होंने आखिरी चेतावनी देते अभी कहा है कि अभी भी इजरायल के शहरों को खाली करो दो नहीं, तो हम हर जगह जबरदस्त कार्रवाई करेंगे।