धमाकेदार होगी एंट्री: राजस्थान प्रीमियर लीग में जैकलीन फर्नांडीज की परफॉर्मेंस का तड़का

राजस्थान प्रीमियर लीग में जैकलीन फर्नांडीज की परफॉर्मेंस का तड़का
Jacqueline Fernandez
Ad

Highlights

सूर्यनगरी जोधपुर में रविवार शाम को बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernande) की परफॉर्मेंस का तड़का लगने जा रहा है। 

जोधपुर | Rajasthan Premier League: सूर्यनगरी जोधपुर में रविवार शाम को बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernande) की परफॉर्मेंस का तड़का लगने जा रहा है। 

जी हां, आज शाम राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL)  का बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में उद्घाटन समारोह होगा। बता दें कि 1983 क्रिकेट विश्व कप के विजेता भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव आरपीएल टी20 के ब्रांड अबेंसेडर हैं। 

जिसमें जैकलीन भी परफॉर्म करते हुए अपनी चमक बिखेरेंगी। इसी के साथ बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी परफॉर्म करेंगी। 

जैकलीन शनिवार दोपहर को ही जोधपुर पहुंच गई थीं। इसके बाद शाम को उन्होंने स्टेडियम में 2 घंटे तक रिहर्सल किया। 

धमाकेदार होगी जैकलीन की एंट्री

उद्धाटन समारोह में एक्ट्रेस जैकलीन की एंट्री भी धमाकेदार होगी। वे स्टेडियम में ओपन कार में होगी और पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाती हुई दर्शकों को चीयर करेंगी। 

इस दौरान शानदार आतिशबाजी भी लोगों को आकृषित करेगी। 

जैकलीन का होगा बॉलीवुड सांग्स पर डांस परफॉर्मेंस

आरपीएल लीग के उद्धाटन समारोह को रंगीन बनाने के लिए एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस बॉलीवुड सांग्स पर डांस परफॉर्मेंस देंगी। 

जैकलीन अपनी परफॉर्मेंस का आगाज बॉलीवुड सॉन्ग आ... जरा करीब से..जो पल मिले नसीब से...., 

सिंगर बादशाह के एलबम गेंदा फूल का सांग लोम्बा लोम्बा चूल......,

मेनू प्यार न मिले, लत लग गई, पागल सा है प्यार मेरा, अल्लाह दुहाई है... जैसे गीतो और फास्ट बीट पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देंगी। 

इसके लिए उन्होंने डांस ग्रुप के साथ प्रैक्टिस की और फोटो शूट भी कराए।  इस दौरान जैकलीन ने अपने फैन के साथ सेल्फी और फोटोज भी खिंचवाई। 

सीएम अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र भी रहेंगे मौजूद

राजस्थान प्रीमियर लीग टी20 ओपनिंग सेरेमनी पर राजस्थान राज्यपाल कलराज मिश्र, सीएम अशोक गहलोत और विधानसभाध्यक्ष सीपी जोशी और आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत भी मौजूद रहेंगे। 

आरपीएल का पहला मैच रात 8 बजे से जयपुर इंडियंस और जोधपुर सनराइजर्स के बीच खेला जाएगा। लीग में कुल 19 मैच होंगे। जिसमें 9 मैच जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में खेले जाएंगे, बाकि 10 मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे।

12 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 19 मैच होंगे। इसका  समापन समारोह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 10 सितम्बर को होगा।

ये टीमें ले रही हिस्सा

- जयपुर इंडियंस, 
- जोधपुर सनराइजर्स, 
- भीलवाड़ा बुल्स, 
- कोटा चैलेंजर्स, 
- उदयपुर लेक सिटी, 
- सीकर शेखावाटी शोल्डर।

Must Read: सड़कों पर डॉक्टरों का तमाशा, इलाज के लिए तड़प रहे मरीज

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :