Rajasthan: झाबर सिंह खर्रा बोले राजस्थान में प्रशासन शहरों के संग अभियान- आचार संहिता के कारण लंबित रहे पट्टों पर शीघ्र निर्णय किया जाएगा

Ad

जयपुर | नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 15 मार्च 2024 से पहले के आवेदन जिनमें आचार संहिता के कारण डिमांड नोट जारी नहीं हो पाए हैं, उन पर शीघ्र निर्णय कर रियायती दर पर पट्टे जारी करने की कार्यवाही की जाएगी।

नगरीय विकास राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि रियायती दरों पर भूमि आवंटन का निर्णय मंत्रिमंडलीय एम्पावर्ड समिति द्वारा किया गया था। राज्य सरकार द्वारा समिति के निर्णयों की समीक्षा कर गलत आवंटनों को निरस्त किया जाएगा।

पट्टे जारी करने में अनियमितताओं के कारण अभियान आगे नहीं बढ़ा
उन्होंने बताया कि पट्टे जारी करने में अनियमितताओं के कारण प्रशासन शहरों के संग अभियान आगे नहीं बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि पट्टे जारी करने में हुई अनियमितताओं की जांच उपरांत 260 पट्टों को निरस्त किया जा चुका है तथा 25 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

उन्होंने सदन में जानकारी दी कि जांच में दर्जनों शहरी निकायों से पत्र जावक रजिस्टर और संबंधित पत्रावलियां गायब होना भी पाया गया है। राज्य सरकार द्वारा इसकी जांच की जा रही है।

प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत भूमि नियमन
इससे पहले विधायक रोहित बोहरा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में नगरीय विकास राज्य मंत्री ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान की तरह भूमि नियमन के प्रयोजनार्थ कोई अभियान चलाने संबंधी कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

उन्होंने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान दिनांक 02 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2024 तक नगरीय विकास विभाग द्वारा कुल 6,40,060 पट्टे जारी किए गए तथा 5,219.82 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ एवं स्वायत्त शासन विभाग द्वारा 6,67,430 पट्टे जारी किए गए तथा 1,192 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

रियायती दर पर भूमि का आवंटन नहीं
नगरीय विकास राज्य मंत्री ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगरीय विकास विभाग एवं स्वायत्त शासन विभाग द्वारा किसी भी समाजों/संस्थाओं को रियायती दर पर भूमि का आवंटन नहीं किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 15 मार्च 2024 से पूर्व प्राप्त ऐसे प्रकरण जिनमें डिमांड नोट जारी होकर 31 मार्च से पहले छूट की दर से सम्पूर्ण राशि जमा है, में पट्टे रियायती दर पर जारी किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

अन्य लंबित प्रकरणों का निस्तारण वर्तमान में प्रचलित नियमों/आदेशों/परिपत्रों के अनुसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में 15 मार्च 2024 एवं 12 जुलाई 2024 को आदेश जारी किए गए हैं, जिसकी प्रति उन्होंने सदन के पटल पर रखी।

Must Read: जयपुर ACB ने पार्षद, थानेदार और कांस्टेबल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :