आंचलिया पर से आंचल हटाओ सीएम साहब: जितेन्द्र आंचलिया पर अभियोजन स्वीकृति मांगी तो गहलोत बोले वो अच्छे आदमी हैं...केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने यह कहा

जितेन्द्र आंचलिया पर अभियोजन स्वीकृति मांगी तो गहलोत बोले वो अच्छे आदमी हैं...केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने यह कहा
ashok gehlot and gajendra singh shekhawat jitendra anchalia issue
Ad

Highlights

नीरज पूर्बिया नामक एनआरआई ने तत्कालीन गिर्वा डीएसपी जितेंद्र आंचलिया, सब इंस्पेक्टर रोशनलाल खटीक समेत 4 लोगों के खिलाफ दबाव बनाकर जमीन हड़पने का आरोप लगाया था

इस मामले में एसीबी ने जांच करते हुए आंचलिया समेत सभी को गिरफ्तार भी किया और बाद में चालान भी पेश किया।

 केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत बोले क्या ऐसे होती है... ट्वीट कर मुख्यमंत्री को लिया आड़े हाथ

Udaipur | उदयपुर में निलंबित RPS अधिकारी जितेंद्र आंचलिया द्वारा जमीन हड़पने के मामले में परिवादी नीरज पूर्बिया ने जब सीएम से अभियोजन स्वीकृति देने की मांग की तो सीएम ने कहा कि आंचलिया अच्छे आदमी हैं। उन्हें कई नेताओं से सिफारिश आई है। वे अच्छा काम करते आये हैं।

इस पर वहां मौजूद लोग भी चौंक गए और बोले कि आंचलिया ने दर्जनों गरीबों-आदिवासियों की जमीनें खाई है। लोगों ने कहा कि आंचलिया ने थानाधिकारी रहने के दौरान कई व्यापारियों की प्रोपर्टी हड़पी है।

इस मामले में वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सीएम साहब क्या ऐसे जन सुनवाई होती है.. जिसकी शिकायत हो रही है उसको अच्छा आदमी बता रहे हो.. वे शिकायतों का समाधान इसी तरीके से करते हैं।

दरअसल कुछ महीनों पहले नीरज पूर्बिया नामक एनआरआई ने तत्कालीन गिर्वा डीएसपी जितेंद्र आंचलिया, सब इंस्पेक्टर रोशनलाल खटीक समेत 4 लोगों के खिलाफ दबाव बनाकर जमीन हड़पने का आरोप लगाया था। इस मामले में एसीबी ने जांच करते हुए आंचलिया समेत सभी को गिरफ्तार भी किया और बाद में चालान भी पेश किया।

आंचलिया करीब 3 महीने से ज्यादा वक्त तक उदयपुर जेल में रहकर करीब 1 महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया है। तब से आंचलिया अपने आप को बेगुनाह बताते हुए बड़े कांग्रेसी नेताओं की मदद से बहाली की सिफारिश करवा रहा है।

मंगलवार को भी उदयपुर दौरे के दौरान आंचलिया ने कांग्रेस के बड़े नेता से कहकर सीएम गहलोत से सिफारिश करवाई कि आंचलिया अच्छे अफसर रहे हैं और वापस बहाल किया जाना चाहिए। सीएम गहलोत से सिफारिश करने वाले एक बाहरी कांग्रेस नेता थे, जो उदयपुर शहर से टिकट की दौड़ में सबसे आगे है। 

जनसुनवाई में जब नीरज पूर्बिया ने सीएम को ज्ञापन देते हुए मांग की अभियोजन की स्वीकृति दी जानी चाहिए तो ये पढ़कर गहलोत ने कहा कि आंचलिया के बारे में हमारे पास यह सिफारिश आई है कि वे अच्छे आदमी है, अच्छा काम करते हैं।

बता दे कि सहेली नगर निवासी नीरज पूर्बिया ने जयपुर एसीबी में रिपोर्ट दी थी कि उसके छोटे भाई की पत्नी लवलीना के साथ मिलकर तत्कालीन डीएसपी जितेंद्र आंचलिया, सब इंस्पेक्टर रोशनलाल, दलाल मनोज श्रीमाली और पार्षद रमेश राठौड़ ने उसकी खरीदी 32 हजार वर्गफीट जमीन हड़पने की साजिश रची और 1 करोड़ 12 लाख वसूले थे।  इस मामले में आंचलिया की समेत सभी की गिरफ्तारी हुई थी।

Must Read: राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने इस्तीफा दिया

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :