Highlights
विजय बैंसला ने मृतका के घर जाकर परिजनों को सांत्वना देने के साथ ही घटनास्थल का भी मौका मुआयना किया। बैंसला ने गहलोत सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार का मुआवजा और न्याय देने का मन ही नहीं है।
जयपुर | भीलवाड़ा में नाबालिग के साथ गैंगरेप और कोयले की भट्टी में जलाने के मामले ने राजनीतिक आग को भड़का दिया है।
इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के साथ अन्य राजनीतिक दलों नें गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।
ऐसे में अब गुर्जर समाज के प्रमुख नेता और किरोड़ी लाल बैंसला के बेटे विजय बैंसला भी गहलोत सरकार की मुश्किल बढ़ाने के लिए मैदान में कूद गए हैं।
विजय बैंसला ने मृतका के घर जाकर परिजनों को सांत्वना देने के साथ ही घटनास्थल का भी मौका मुआयना किया। बैंसला ने गहलोत सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार का मुआवजा और न्याय देने का मन ही नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस मामले की पुलिस जांच चल रही है यह अच्छी बात है। लेकिन हम उसके परिवार को क्या जवाब दें।
बच्ची की मां बिलख-बिलख कर अपनी बेटी मांग रही है। सरकार दे सकती है क्या? कोई अधिकारी आए या ना आए हम अपना अधिकार लेना अच्छी तरह से जानते हैं।
आपको बता दें कि इस मामले में भाजपा और सर्व समाज का कोटडी थाना परिसर में धरना रविवार को तीसरे दिन भी जारी है।
मैं राजस्थान बंद कर दूंगा
विजय बैंसला ने धरने में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें तो केवल आरोपियों की फांसी चाहिए।
हम आसमान के तारे थोड़ी मांग रहे हैं। 7 दिन के अंदर आप चार्ज सीट फाइल कर दें। थानागाजी में आपने जो मुआवजा दिया है यहां क्यों नहीं देना चाहते।
अब अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो मैं राजस्थान को बंद कर दूंगा और हम वही गुर्जर हैं वही बैंसला हैं और वही सड़कें हैं हम छोड़ेंगे नहीं।
ये हैं पीड़ित परिवार के लिए मांग
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी और सर्व समाज द्वारा जारी धरने में प्रमुख मांग कोटडी थाने के सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने, मृतका के परिजनों को एक करोड़ की सहायता और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की है।