Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ महा-मुकाबले से बाहर हुआ टीम इंडिया का ये स्टार प्लेयर

पाकिस्तान के खिलाफ महा-मुकाबले से बाहर हुआ टीम इंडिया का ये स्टार प्लेयर
IND vs PAK
Ad

Highlights

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुुरुआत 30 अगस्‍त यानि कल से  होने जा रही है।  टीम इंडिया का एक प्रमुख खिलाड़ी इस मुकाबले से बाहर हो गया है। राहुल पाकिस्तानी मुकाबले में टीम इंडिया में दिखाई नहीं देंगे। 

नई दिल्ली | सालों से भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले का इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार 2 सितंबर को समाप्त होने जा रहा है। 

जी हां, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुुरुआत 30 अगस्‍त यानि कल से  होने जा रही है। 

इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा, लेकिन दुनिया को जिस मुकाबले का सबसे ज्यादा इंतजार है वह 2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा।

दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। 

टीम इंडिया का एक प्रमुख खिलाड़ी इस मुकाबले से बाहर हो गया है। 

इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट कर बताया कि टीम स्‍क्‍वाड में शामिल विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप के शुरुआती दो मुकाबलों से बाहर रहेंगे।

ऐसे में राहुल पाकिस्तानी मुकाबले में टीम इंडिया में दिखाई नहीं देंगे। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी जानकारी एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर दी है।

राहुल द्रविड़ ने दिया ये बयान

बीसीसीआई ने केएल राहुल को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल द्रविड़ का बयान शेयर किया है। 

द्रविड़ ने कहा है कि राहुल की प्रोग्रेस काफी अच्छी है, लेकिन उन्‍हें शुरुआती 2 मैचों से बाहर रखा गया है। 

ऐसे में केएल राहुल पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में नहीं खेलेंगे। 

राहुल की जगह इनको मिल सकती है जगह

भारतीय टीम से केएल राहुल के बाहर होने के बाद माना जा रहा है कि प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर को शामिल किया जा सकता है। 

ओपनिंग की कमान कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के पास रहेगी तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी कमबैक कर विपक्षी टीमों के विकेट उखाड़ेंगे। 

एशिया कप का मेजबान पाकिस्तान, फिर भी मिले सिर्फ 4 मैच

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है।

इसके बावजूद पाकिस्तान की धरती पर टूर्नामेंट के सिर्फ 4 ही मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि 9 मुकाबले श्रीलंका में खिलाए जाने का फैसला लिया गया है। 

Must Read: टीम इंडिया का ऐलान, विपक्षी मोर्चे को ध्वस्त करने के लिए इन प्लेयर्स पर खेला गया दांव

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :
  • Share on koo app