बच्चों के लिए नमो टॉय बैंक: लोकसभाध्यक्ष बिरला ने कोटा में नमो टॉय बैंक का किया शुभारंभ

लोकसभाध्यक्ष बिरला ने कोटा में नमो टॉय बैंक का किया शुभारंभ
लोकसभाध्यक्ष बिरला ने कोटा में नमो टॉय बैंक का किया शुभारंभ
Ad

Highlights

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 'नमो टॉय बैंक' का शुभारंभ किया.
यह बैंक वंचित बच्चों तक खिलौने और खुशियां पहुंचाएगा.
स्कूली बच्चों ने हजारों पुराने खिलौने बैंक को भेंट किए हैं.
यह पहल बच्चों में सेवा और संवेदनशीलता जैसे मूल्य विकसित करेगी.

कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने हाल ही में कोटड़ी रोड स्थित परिधान उपहार केंद्र पर नमो टॉय बैंक (Namo Toy Bank) का शुभारंभ किया. यह बच्चों द्वारा बच्चों के लिए एक अनूठी पहल है.

बच्चों की मुस्कान से मिलती है प्रेरणा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि बच्चों के चेहरे की मुस्कान नई ऊर्जा का स्रोत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से प्रेरित होकर, कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहना चाहिए.

पहल का मुख्य उद्देश्य
इस टॉय बैंक से स्कूली बच्चे अपने खिलौनों के साथ खुशियां भी उन मासूमों तक पहुंचाएंगे. वे बच्चे भी संसाधनों से वंचित होते हुए भी खुशियों के उतने ही हकदार हैं.

मानवीय मूल्यों का विकास
बिरला ने कहा कि यह पहल बच्चों में सेवा, नेतृत्व और संवेदनशीलता जैसे महत्वपूर्ण मानवीय मूल्य विकसित करेगी. यह केवल खिलौनों का संग्रह नहीं, बल्कि सेवा, करुणा और साझेदारी की संस्कृति का विस्तार है.

सामुदायिक भागीदारी और दान
नमो टॉय बैंक के लिए शहर के स्कूली बच्चों ने हजारों की संख्या में अपने पुराने खिलौने भेंट किए हैं. लोकसभा अध्यक्ष ने सभी सहभागी बच्चों, उनके शिक्षकों और अभिभावकों का हृदय से धन्यवाद किया.

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर शिवज्योति ग्रुप के महेश गुप्ता और सहोदय कॉम्पलेक्स के अध्यक्ष प्रदीप सिंह गौड़ उपस्थित थे. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्कूलों के संचालक भी मौजूद रहे.

विधायक संदीप शर्मा का मत
विधायक संदीप शर्मा ने इस पहल को स्पीकर बिरला की संवेदनशीलता को परिभाषित करने वाला बताया. यह केवल खिलौने भेंट की पहल नहीं, बल्कि बच्चों में संवेदना जगाने का प्रयास है.

भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन का संदेश
भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि ऐसी परंपराएं नियमित रूप से समाज में स्थापित होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि स्पीकर बिरला के हर प्रकल्प समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समर्पित हैं.

Must Read: सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी का फिल्मी सफर

पढें ज़िंदगानी खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :