Highlights
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटन विकास में असीम संभावनाओं पर जोर देते हुए, राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) को राज्य को पर्यटन में अग्रणी बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से कार्य योजना तैयार करने और गुणवत्ता के साथ लक्षित समय पर परियोजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया।
जयपुर।उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं हैं। राजस्थान को पर्यटन में अग्रणी राज्य बनाने के हमारे संकल्प को पूर्ण करने में राजस्थान पर्यटन विकास निगम आरटीडीसी) की महत्वपूर्ण भूमिका है।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम लाभ की स्थिति में आये तथा अन्य राज्य के मुकाबले राजस्थान को पर्यटन का सिरमौर बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सके इस हेतु कार्य किया जाना है। उन्होंने कहा कि इस हेतु अधिकारी कार्य योजना बनाकर काम करें।
इसके साथ ही अधिकारी ज्यादा से ज्यादा फिल्ड में रहकर नियमित रूप से और निरंतर बेहतर प्रदर्शन किये जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आरटीडीसी पर्यटन विभाग की जिन बजट घोषणाओं को पूरा करने में एजेंसी के रूप में काम कर रही है उन कामों को गुणवत्तापूर्ण रूप से लक्षित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करे।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में प्रमुख शासन सचिव पर्यटन, कला एवं संस्कृति तथा पुरातत्व श्रीमती गायत्री राठौड़, आरटीडीसी प्रबंध निदेशक श्रीमती अनुपमा जोरवाल की उपस्थिति में मंगलवार को पर्यटन भवन में आयोजित राजस्थान पर्यटन विकास निगम की कार्ययोजनाओं की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए।
 राजनीति
 
                            राजनीति                             
         
                                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            