माली समाज महासंगम: गहलोत समर्थकों ने रोक दी यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौय की भाषण रेल, फिर हुआ कुछ ऐसा

गहलोत समर्थकों ने रोक दी यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौय की भाषण रेल, फिर हुआ कुछ ऐसा
Mali Mahasangam Jaipur
Ad

Highlights

राजस्थान की राजनीति पहले ही भाजपा और कांग्रेस को लेकर गरमाई हुई है और ऐसे में जब कांग्रेस शासित राज्य में भाजपा के केशव प्रसाद मौर्य ने भाषण दिया तो गहलोत समर्थकों को ये नागवारा गुजरा और उन्होंने अपने सीएम गहलोत के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी।

जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर चढ़ते पारे के बीच रविवार को राजधानी जयपुर में हुई माली समाज की महापंचायत ने माहौल को और भी गरमा दिया।

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में माली समाज के महासंगम के दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी शिरकत की।

डिप्टी सीएम मौर्य को रोकना पड़ा भाषण

लेकिन जैसे ही वे जनसभा को संबोधित करने लगे तो उनके संबोधन के दौरान सीएम अशोक गहलोत के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। 

गौरतलब है कि, राजस्थान की राजनीति पहले ही भाजपा और कांग्रेस को लेकर गरमाई हुई है और ऐसे में जब कांग्रेस शासित राज्य में भाजपा के केशव प्रसाद मौर्य ने भाषण दिया तो गहलोत समर्थकों को ये नागवारा गुजरा और उन्होंने अपने सीएम गहलोत के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी।

गहलोत समर्थक कार्यक्रम में लगातार नारेबाजी करते रहे। ऐसे में भाजपा समर्थक भी कहा कम थे उन्होंने भी केशव प्रसाद मौर्य के समर्थक में नारेबाजी शुरू कर दी।

ऐसे में मौर्य को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा, इसके कुछ देर बाद मौर्य ने फिर से भाषण शुरू किया। 

ये नजारा देख ऐसा लगा कि एक ही जाजम पर जमा हुए माली समाज के लोग भाजपा-कांग्रेस की राजनीति में उलझकर रह गए हो।

सीएम गहलोत के बेटे और आरसीए प्रेसिडेंट वैभव गहलोत हुए शामिल

माली समाज के महासंगम में भले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नहीं पहुंचे हो, लेकिन उनकी उपस्थिति उनके बेटे और आरसीए प्रेसिडेंट वैभव गहलोत ने पूरी कर दी।

वैभव के अलावा इस महासंगम में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी, बीजेपी से निष्कासित विधायक शोभारानी कुशवाह समेत समाज के कई नेता और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। 

महासंगम में राजस्थान ही नहीं बल्कि बाहर से बड़ी संख्या में लोग जुटे। भीषण गर्मी के बाद भी महासंगम के लिए लोगों का उत्साह नहीं हुआ।

सभा में आए लोगों को लड्डू-भुजिया और पुर-सब्जी खिलाई गई। बताया जा रहा है कि समाज के लोगों की ओर से डेढ़ लाख से अधिक भोजन के पैकट तैयार करवाए गए हैं।

Must Read: मुख्यमंत्री ने ली संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक- आमजन का भरोसा न टूटे, कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभाएं : मुख्यमंत्री

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :