अधिकारियों को लगाई फटकार: सड़क सुरक्षा प्रबंधन को हल्के में लेने पर MP लुम्बाराम नाराज

सड़क सुरक्षा प्रबंधन को हल्के में लेने पर MP लुम्बाराम नाराज
Lumbaram choudhary in Sirohi Meeting
Ad

सिरोही | सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में गुरुवार को सांसद लुम्बाराम चौधरी ने सड़क सुरक्षा प्रबंधन में लापरवाही पर अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। कलेक्ट्रेट स्थित आत्मा परियोजना सभागार में आयोजित इस बैठक में सांसद ने अधिकारियों को दस्तावेजों के साथ तैयार न आने पर फटकार लगाई और सख्त निर्देश दिए कि हादसों की रोकथाम और जान-माल की सुरक्षा के लिए प्राथमिकता से कार्य किए जाएं।

नेशनल हाईवे के प्रतिनिधि की गैरमौजूदगी पर नोटिस जारी करने के निर्देश
बैठक में नेशनल हाईवे से कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचा, जिस पर सांसद ने नाराजगी जताते हुए उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि फोरलेन पर अनधिकृत कट तत्काल बंद किए जाएं और ब्यावर-पिंडवाड़ा एवं आबूरोड-उदयपुर मार्ग पर गड्ढों को दुरुस्त करने का कार्य शीघ्र पूरा हो।

फोरलेन निर्माण में खामियों पर सवाल
सांसद ने फोरलेन सड़क निर्माण में खामियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं होने के कारण हर डेढ़-दो साल में मरम्मत की नौबत आती है, जिससे हादसों का खतरा बढ़ता है। सांसद ने खनिजों के दोहन और इससे होने वाले पर्यावरणीय नुकसान पर भी चिंता व्यक्त की।

सर्विस रोड और जागरूकता अभियान की आवश्यकता
सांसद ने फोरलेन पर सर्विस रोड बनाने की जरूरत पर बल दिया और जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि बगैर ट्रायल लाइसेंस जारी न किए जाएं। उन्होंने 1 से 15 जनवरी तक हेलमेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए जागरूकता अभियान चलाने और स्कूल-कॉलेजों में विशेष कार्यशालाएं आयोजित करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों की गलत जानकारी पर फटकार
बैठक के दौरान अधिकारियों ने सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों में गड़बड़ी पेश की, जिसे पुलिस अधीक्षक ने सही कर दिया। सांसद ने अधिकारियों से कहा कि भविष्य में किसी भी बैठक में पूरी तैयारी के साथ आएं।

उड़वारिया टोल बूथ पर रियायती पास बनाने का निर्देश
सांसद ने उड़वारिया टोल बूथ पर 20 किमी दायरे के वाहन चालकों के लिए रियायती पास बनाने में देरी पर नाराजगी जताई और व्यवस्था में सुधार के सख्त निर्देश दिए।

सांसद ने दिखाया आदेश, अधिकारी रहे मौन
सांसद ने अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिशों पर रोक लगाई। जब एक अधिकारी ने कहा कि उनके पास समिति की बैठक के आदेश नहीं हैं, तो सांसद ने आदेश की प्रति दिखाते हुए कहा कि यह आपके लिए है। इसी प्रकार, ट्रायल के बिना लाइसेंस जारी करने पर भी सांसद ने अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया।

यह बैठक सड़क सुरक्षा पर गंभीरता और ठोस कार्रवाई की जरूरत को रेखांकित करती है। सांसद ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा के प्रति कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Must Read: दिया कुमारी ने सेलब्रिटी ज्योतिष अशोक ांडित को क्या पूछा, सीपी जोशी भी दिखा चुके ही खुद की हस्तरेखा

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :