सिरोही. राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल में बुधवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के आगाज पर अव्यवस्थाएं हावी रही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शुरू किए इस अभियान में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही कुछ कम रूचि दिखाई। रक्तदान के लिए मेगा शिविर लगाया गया, लेकिन इसमें गिनती के लोगों ने ही रक्तदान किया।
इसमें भी आधे से ज्यादा अन्य तहसील से व जिलास्तरीय पदाधिकारियों की संख्या रही। यहां तक कि आगाज पर पहुंचे राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा।
जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री के आगमन व प्रस्थान के दौरान दोनों समय घेराव किया। ऐसे में राज्यमंत्री का मूड भी कुछ उखड़ा सा नजर आया। वे अस्पताल का जायजा लिए बगैर ही रवाना हो गए। हालांकि जिला कलक्टर ने उनसे मोर्चरी की ओर जाने की बात भी कही, लेकिन वे अनसुना कर गए।
महज बारह से तेरह रक्तदाता पहुंचे
मेगा रक्तदान शिविर यहां बीसीएमओ कार्यालय परिसर में लगाया गया था, लेकिन इसका आगाज ब्लड बैंक में किया गया। ऐसे में रक्तदाता नहीं पहुंचे। यहां निर्धारित समय दोपहर तीन बजे तक बारह से तेरह लोगों ने ही रक्तदान किया। इसके बाद दो-चार लोगों ने वापस ब्लड बैंक में रक्तदान किया।
जनाना में पर्ची काउंटर बंद कर दिया
पंजीयन बढ़ाने की खातिर जनाना अस्पताल में पर्ची काटने का काउंटर ही बंद कर दिया गया। जनाना की ओपीडी ही शिविर से चलाई गई। जनाना अस्पताल में आने वाले मरीजों को शिविर में पंजीयन कराते हुए पर्ची कटानी पड़ी। इसके बाद मरीज पर्ची लेकर वापस जनाना अस्पताल गए तथा उपचार करवाया।
दोनों समय राज्यमंत्री को रूकवाया
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। वे सुधार की मांग करते हुए राज्यमंत्री से कुछ देर बात करना चाह रहे थे, लेकिन राज्यमंत्री ज्ञापन लेकर शिविर में चले गए। कार्यकर्ता उनके इंतजार में शिविर स्थल के बाहर ही जमे रहे। लौटते समय राज्यमंत्री को वापस रूकवाया।