जयपुर | माउंट आबू में साधु संत वन विभाग के खिलाफ आक्रोशित हो गए हैं। माउंट आबू के उपखंड कार्यालय के बाहर गुरुवार को दोपहर 3 बजे के बाद साधु संतों ने वन विभाग के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वन क्षेत्र में बसे हुए मंदिरों के अधिकारों की मांग एवं हाल ही में कुछ दिनों पूर्व गणेश मन्दिर मार्ग के बीच दयालगिरी आश्रम में स्पीकर लगाकर के बजायी जा रही रामधुन को बन्द करवाने को लेकर के विवाद उत्पन्न हुआ था।
इसी घटनाक्रम में उपखंड अधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी संतों से बातचीत करते हुए आश्वासन दिया गया कि, उन्हें किसी तरह से परेशान नहीं किया जाएगा इसके बाद हुई वार्ता के बाद सभी ने अपना धरना हटा दिया।
राजनीति