Highlights
1000 से ज्यादा महिलाएं केसरिया साड़ी और केसरिया साफे में मंच के पास वाले ब्लॉक में दिखाई देंगी। इसके साथ पानी व्यवस्था से लेकर पार्किंग और पीएम मोदी के स्वागत से लेकर विदा तक का जिम्मा महिलाएं संभालेंगी।
जयपुर | Narendra Modi Jaipur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) का शंखनाद करने और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने आ रहे हैं।
पीएम मोदी का भले ही इस साल राजस्थान में ये 8वां दौरा हो, लेकिन जयपुर में उनकी सभा साढ़े चार साल बाद हो रही है। इससे पहले 2019 लोकसभा चुनावों के दौरान पीएम मोदी की जयपुर के मानसरोवर में 1 मई 2019 को सभा हुई थी।
इसमें भी खास बात ये हैं कि पीएम मोदी की इतनी बड़ी जनसभा की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथ में हैं।
1000 से ज्यादा महिलाएं केसरिया साड़ी और केसरिया साफे में मंच के पास वाले ब्लॉक में दिखाई देंगी।
इसके साथ पानी व्यवस्था से लेकर पार्किंग और पीएम मोदी के स्वागत से लेकर विदा तक का जिम्मा महिलाएं संभालेंगी।
महिला आरक्षण बिल के बाद पीएम मोदी की राजस्थान में यह पहली जनसभा है और ऐसे में कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी महिलाए संभालेंगी।
पीएम मोदी महिला आरक्षण बिल के जरिए राजस्थान में महिला वोटर्स को साधने की कोशिश करेंगे।
ये भी माना जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं।
होगा भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन
गौरतलब है कि प्रदेश के चारों दिशाओं से भाजपा ने चार परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली है। इन यात्राओं ने 200 विधानसभा क्षेत्र को कवर किया।
जिनमें तीन यात्राओं का समापन हो चुका है अब 25 सितंबर को चौथी सभा का समापन जयपुर में होने जा रहा है।
कमल के डिजाइन वाली साड़ी और केसरिया साफे में नजर आएंगी महिलाएं
जनसभा की कमान संभालने वाली सभी महिलाएं एक विशेष ड्रेस कोड में नजर आएंगी।
सभा में महिलाएं कमल के फूल के डिजाइन वाली साड़ी और केसरिया साफा पहने दिखाई देंगी और रैली की व्यवस्थाओं को संभालेंगी।
सभा में आने वाले अतिथियों का स्वागत राजस्थानी परंपरा से किया जाएगा।
भाजपा नेता सभा के लिए लाखों की भीड़ जुटाना के प्रयास में लगे हुए हैं। भाजपा की तरफ से इस सभा में 5 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया जा रहा है।
पीएम की कल होने वाली रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब इंतजार है तो बस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का।