लक्ष्य बड़ा, नामुमकिन नहीं: पीएम मोदी के ’मन की बात’- भारत का संकल्प, 2025 तक टीबी मुक्त होगा देश

पीएम मोदी के ’मन की बात’- भारत का संकल्प, 2025 तक टीबी मुक्त होगा देश
PM Narendra Modi
Ad

Highlights

पीएम मोदी देश को टीबी मुक्त भारत बनाना चाहते है। ऐसे में आज मन की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, भारत ने संकल्प किया है कि 2025 तक भारत टीबी मुक्त देश होगा।

नई दिल्ली ।  Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के तहत देशवासियों के साथ संवाद किया।

आज हुई मन की बात में पीएम मोदी ने फिर एक बार बड़े संकल्प की बात कही। 

पीएम मोदी देश को टीबी मुक्त भारत बनाना चाहते है। ऐसे में आज मन की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, भारत ने संकल्प किया है कि 2025 तक भारत टीबी मुक्त देश होगा।

हां, लक्ष्य बहुत बड़ा ज़रूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं।

एक समय था जब टीबी का पता चलने के बाद परिवार के लोग ही दूर हो जाते थे, लेकिन ये आज का समय है, जब टीबी के मरीज को परिवार का सदस्य बनाकर उनकी सहायता और देखभाल की जा रही है। 

हर बार आखिरी रविवार को, लेकिन इस बार पहले 

आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण हर महीने आखिरी रविवार को होता है।

लेकिन इस बार पीएम मोदी ने अपने मन की बात पहले ही कह डाली। 

मन की बात कार्यक्रम का ये 102वां प्रसारण है। पीएम मोदी ने कहा कि, मैं अगले हफ्ते अमेरिका में रहूंगा और वहां कार्यक्रम काफी व्यस्त होने वाला है।

इसलिए मैंने सोचा कि मैं जाने से पहले आपसे बात कर लूं, इससे बेहतर क्या हो सकता है। 

पीएम मोदी के अमेरिका जाने के कार्यक्रम के चलते मन की बात का आज ही प्रसारण किया गया। 

भूकंप के विनाश को झेलने वाला कच्छ बिपरजॉय से भी तेजी से उभरेगा

इसी के साथ पीएम मोदी ने बिपरजॉय तूफान का जिक्र करते हुए कहा कि, कच्छ के लोगों ने जिस साहस और तैयारी के साथ इतने खतरनाक चक्रवात का मुकाबला किया, वह अभूतपूर्व है।

पीएम मोदी ने दो दशक पहले आए विनाशकारी भूकंप को याद करते हुए कहा कि जिस तरह से भूकंप के बाद कच्छ को कभी न उबर पाने वाला कहा जाता था।

लेकिन उसने देश के सबसे तेजी से विकास करने वाले जिलों में पहचान बनाई है। ऐसे में मुझे विश्वास है कि कच्छ के लोग बिपरजॉय चक्रवात की तबाही से भी उसी तेजी से उबरेंगे। 

Must Read: कर्नाटक में सीएम की कशमकश के बीच डीजीपी प्रवीण सूद को नई जिम्मेदारी, बने CBI डॉयरेक्टर

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :