बेटी को जीवन दे, खुद विदा हुई मां: भाई को राखी बांधने जा रही गर्भवती को टैंकर ने कुचला, सड़क पर ही बच्ची का हुआ जन्म

भाई को राखी बांधने जा रही गर्भवती को टैंकर ने कुचला, सड़क पर ही बच्ची का हुआ जन्म
Accident
Ad

Highlights

एक टैंकर 8 महीने की प्रेग्नेंट महिला को रौंदता हुआ निकल गया और महिला का सड़क पर ही प्रसव हो गया। घायल महिला ने नवजात बच्ची को जन्म तो दे दिया लेकिन वह खुद दुनिया छोड़कर चली गई।

जोधपुर | राजस्थान के जोधपुर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे ने सभी की रूह कंपा दी है। 

यहां एक टैंकर 8 महीने की प्रेग्नेंट महिला को रौंदता हुआ निकल गया और महिला का सड़क पर ही प्रसव हो गया। घायल महिला ने नवजात बच्ची को जन्म तो दे दिया लेकिन वह खुद दुनिया छोड़कर चली गई।

इस भीषण और हृदय विदारक दृश्य को जिसने भी देखा उसकी आंखे छलक पड़ी। मौके पर जुटे लोगों ने नवजात बच्ची को अस्पताल पहुंचाया।

इस दर्दनाक हादसे में महिला का पति और दो बच्चों भी गंभीर स्थिति में हैं। 

भाई को राखी बांधने जा रही थी

पुलिस के अनुसार, जोधपुर में गुरुवार दोपहर को सूरसागर-जैसलमेर नेशनल हाईवे पर ये दर्दनाक हादसा हुआ है। 

पांचवी रोड़ पर रहने वाली 25 साल की निशा 25 अपने पति और कैलाश और 10 साल की भतीजी रक्षिता व 6 साल के बेटे मयंक के साथ अपने मुंहबोले भाई को राखी बांधने केरू गांव जा रही थी।

हर साल की तरह इस साल भी निशा परिवार के साथ खुशी-खुशी तैयार होकर भाई को राखी बांधने के लिए घर से बाइक पर रवाना हुई थी। 

पेट पर चढ़कर रुक गया टैंकर का पहिया

तभी रास्ते में डीजल-पेट्रोल से भरे एक तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। 

जिससे बाइक समेत सभी सड़क पर गिर गए और निशा टैंकर के पिछले पहिए के नीचे आ गई। 

पहिया निशा के पेट पर चढ़कर रुक गया। ऐसे में टैंकर चालक मौका देखकर फरार हो गया। 

इस हादसे में निशा का पति और बेटे मयंक को भी गंभीर चोटें आई हैं। 

नवजात के रोने की आई आवाज तो सभी हैरान

निशा के पेट पर टैंकर का टायर था और लोग उसे बाहर निकालने के लिए कोशिश में थे तभी उसके पास से नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी तो सभी हैरान रह गए।

लोगों ने हिम्मत जुटाकर नवजात बच्ची को वहां से उठाया और अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने बच्ची को जांच में पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया है।

नवजात बच्ची उम्मेद अस्पताल में भर्ती है, लेकिन एक बच्चे और निशा के पति की हालत गंभीर होने पर उन्हें एमजीएच से एमडीएम अस्पताल रेफर किया गया।

पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी टैंकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि अभी परिजनों ने मामले में एफआईआर दर्ज नहीं करवाई है। हालांकि टैंकर को जब्त कर लिया गया है। महिला का शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।

तीन मासूमों के सिर से मां का आंचल छीना, राखी बांधने आ रही थी 

वहीं कुछ इसी तरह का हादसा बूंदी के नैनवां थाना क्षेत्र के बामनगांव में भी हुआ। 

यहां भी एक मां अपने 3 मासूम बच्चों को छोड़कर एक्सीडेंट का शिकार हो गई। 

जयपुर से राखी मनाने के लिए गांव आने के दौरान हनुमान कुम्हार की पत्नी 26 वर्षीय ममता की सड़क दुर्घटना मौत हो गई। 

ममता की मौत से उसके दो माह के पुत्र सहित तीन मासूमों के सिर से मां का आंचल छीन गया।

Must Read: टिकट मिलने के बाद अचानक गायब हुआ आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी, पार्टी में हड़कंप

पढें अनचाही खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :
  • Share on koo app