Rajasthan: जनजाति अंचल में जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण

जनजाति अंचल में जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण
बाबूलाल खराड़ी
Ad

Highlights

यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली और समाजसेवी डॉ. चंद्रगुप्तसिंह चौहान की मौजूदगी में आयोजित जनसुनवाई में उन्होंने बिजली, पानी और सड़कों जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं के प्राथमिकता से निस्तारण करते हुए परिवादियों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।

जयपुर । जनजाति अंचल की जनसमस्याओं के प्रभावी व त्वरित निस्तारण की दिशा में पहल करते हुए प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने शुक्रवार को उदयपुर संभाग मुख्यालय पर जनसुनवाई की। 

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी उदयपुर संभाग मुख्यालय पर जनसुनवाई की

इस अवसर पर विभिन्न समस्याएं लेकर आए परिवादियों को पास बैठाकर उनकी बात को सुना और मौके पर उपस्थित संबंधित विभागीय अधिकारियों को इन परिवादियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली इस सरकार में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए विकास की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। हमारे सुशासन में संचालित इन योजनाओं का हर व्यक्ति को सुलभ हो इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।

यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली और समाजसेवी डॉ. चंद्रगुप्तसिंह चौहान की मौजूदगी में आयोजित जनसुनवाई में उन्होंने बिजली, पानी और सड़कों जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं के प्राथमिकता से निस्तारण करते हुए परिवादियों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।

मंत्री खराड़ी ने कहा कि हमारे संभाग का अधिकांश क्षेत्र ग्रामीण अंचल में है और शहर से लेकर गांवों तक हरसंभव सुविधाएं लोगों को मिले इसके लिए सरकारी तंत्र को प्रभावी प्रयास करने होंगे। उन्होंने अतिक्रमण से जुड़ी समस्याओं में संबंधित विभाग को उचित कार्यवाही करते हुए लोगों को राहत प्रदान करने की बात कही।

स्कूल-छात्रावासों व आंगनवाड़ी का रखें विशेष ध्यान—

मंत्री खराड़ी ने विभिन्न विद्यालयों, छात्रावासों एवं अन्य संस्थाओं में बारिश के दौरान उत्पन्न समस्याओं के संबंध में संबंधित विभाग के चर्चा करते हुए इसके उचित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण अंचल में अध्ययन करने पहुंच रहे विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हें सरकार की समस्त योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मिले, इस दिशा में इनका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में राजकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए योजना बनाकर कार्य करने की बात कही और एवं क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

सरकार कर रही प्रभावी प्रयास—

उन्होंने जनसुनवाई में बड़ी संख्या में आए लोगों को भी आश्वस्त किया कि राज्य सरकार के स्तर पर हर व्यक्ति को राहत प्रदान करने के प्रभावी प्रयास किये जा रहे है।

अधिकारियों से नियमित फीडबैक लिया जाता है और वीसी एवं बैठकों के माध्यम से समय समय पर संबंधित विभागों से चर्चा कर जनराहत के आयाम स्थापित किये जा रहे है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र विशेष का दौरा कर जारी विकास कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। इस अवसर पर कई प्रबुद्धजन, विभिन्न विभागों के अधिकारी व परिवादी उपस्थित रहे।

Must Read: सीएम गहलोत बोले- राजस्थान ’राइट टू हेल्थ’ लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :