Highlights
- भजनलाल सरकार ने 34 आईपीएस अधिकारियों का बड़ा तबादला किया।
- जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ को हटाकर सचिन मित्तल को जिम्मेदारी मिली।
- दिल्ली-मुंबई की तर्ज पर स्पेशल पुलिस कमिश्नर ऑपरेशंस और डीजी ऑपरेशंस के नए पद सृजित किए गए।
- एसआई भर्ती पेपर लीक की जांच करने वाले वीके सिंह को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया।
जयपुर: भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) ने 34 आईपीएस (IPS) अफसरों का तबादला किया है, जिसमें जयपुर पुलिस कमिश्नर (Jaipur Police Commissioner) बीजू जॉर्ज जोसेफ (Biju George Joseph) को हटाकर सचिन मित्तल (Sachin Mittal) को नियुक्त किया गया है। दिल्ली-मुंबई (Delhi-Mumbai) की तर्ज पर स्पेशल पुलिस कमिश्नर ऑपरेशंस (Special Police Commissioner Operations) और डीजी ऑपरेशंस (DG Operations) के नए पद बनाए गए हैं।
राजस्थान के पुलिस महकमे में भजनलाल सरकार ने बुधवार (22 अक्टूबर) की शाम 34 आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी करते हुए बड़ा फेरबदल किया है।
इस सूची में कई महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
सरकार ने दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों की तर्ज पर स्पेशल पुलिस कमिश्नर ऑपरेशंस और डीजी ऑपरेशंस की नई पोस्ट क्रिएट की है।
जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश को स्पेशल कमिश्नर ऑपरेशंस और आनंद श्रीवास्तव को डीजी स्पेशल ऑपरेशंस की जिम्मेदारी दी गई है।
एसओजी में एडीजी रहते हुए एसआई भर्ती-2021 सहित कई भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक की जांच को अंजाम तक पहुंचाने वाले वीके सिंह को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
दिनेश एमएन को एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) जयपुर का एडीजी बनाया गया है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर में बदलाव: बीजू जॉर्ज जोसेफ से सचिन मित्तल तक
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने 1995 बैच के आईपीएस बीजू जॉर्ज जोसेफ को 2 वर्ष पहले 3 अगस्त 2023 को जयपुर का पुलिस आयुक्त बनाया था।
राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद भी बीजू जॉर्ज जोसेफ अपने पद पर बने रहे, लेकिन अब उन्हें कार्मिक विभाग में एडीजी कार्मिक का जिम्मा सौंपा गया है।
माना जा रहा है कि राजस्थान विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के कार्यक्रम में एनएसयूआई द्वारा बैनर और पोस्टर फाड़ने की घटना से संघ नाराज था, जिसे उनके तबादले की एक वजह माना जा रहा है।
अपने कार्यकाल में बीजू जॉर्ज जोसेफ ने राजधानी जयपुर में कानून व्यवस्था को बनाए रखा और आईफा (आईआईएफए) 2025 जैसे बड़े आयोजनों को शांतिपूर्वक संपन्न कराया।
उनकी नई पोस्टिंग एडीजी कार्मिक के रूप में भी काफी पॉवरफुल मानी जा रही है, क्योंकि कार्मिक विभाग सीधे मुख्यमंत्री के पास रहता है।
सचिन कुमार मित्तल: जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर
राजस्थान कैडर के 1996 बैच के आईपीएस सचिन मित्तल को जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।
सचिन मित्तल सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं और बीई व एमटेक डिग्री होल्डर हैं।
वे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पर्सनल (कार्मिक) और एडीजी साइबर क्राइम जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।
उनके निर्देशन में साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाई गई थी।
सचिन मित्तल को इस साल राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है।
भरतपुर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, झालावाड़ और डूंगरपुर जिलों में एसपी रहने के साथ-साथ वे जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर भी रह चुके हैं।
उनकी साफ, कड़क और ईमानदार अफसर की छवि तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से करीबी को इस पद के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
वीके सिंह: पेपर लीक माफिया पर शिकंजा कसने वाले अधिकारी
एसआई भर्ती-2021 सहित कई भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, नकल और गड़बड़ियों की जांच को अंजाम तक पहुंचाने का जिम्मा एटीएस-एसओजी के एडीजी रहते वीके सिंह के पास था।
1997 बैच के आईपीएस विजय कुमार सिंह का तबादला एडीजी कानून व्यवस्था के पद पर किया गया है, जो सरकार के उन पर भरोसे को दर्शाता है।
सूत्रों के मुताबिक, वीके सिंह ने जिस तरह से एसआई भर्ती-2021 में अहम खुलासे किए और पेपर लीक के आरोपियों को जेल भेजा, उससे सरकार उनके कैलिबर का इस्तेमाल कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने में करना चाहती है।
हाल ही में रोहित गोदारा गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बदमाशों ने धमकी देकर कानून व्यवस्था को चुनौती दी है, जिससे निपटने के लिए वीके सिंह को यह जिम्मेदारी दी गई है।
राहुल प्रकाश और आनंद श्रीवास्तव: नई ऑपरेशंस पोस्ट की जिम्मेदारी
2006 बैच के आईपीएस राहुल प्रकाश को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बेहद करीबी माना जाता है।
उन्हें अब विशेष आयुक्त ऑपरेशंस पुलिस आयुक्तालय जयपुर लगाया गया है, यह पोस्ट अबतक दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में ही थी।
भरतपुर रेंज की डीआईजी रहते हुए राहुल प्रकाश ने साइबर अपराध की रोकथाम के लिए शानदार काम किया था, जिससे साइबर अपराधियों में खलबली मच गई थी।
सरकार ने 1994 बैच के आईपीएस आनंद कुमार श्रीवास्तव को डीजी स्पेशल ऑपरेशंस के पद पर लगाया है, यह भी एक नई पोस्ट क्रिएट की गई है।
माना जा रहा है कि इस पोस्ट के जरिए सरकार संगठित अपराध गिरोह और गैंगस्टर की गतिविधियों पर नजर रखेगी।
आनंद श्रीवास्तव गहलोत सरकार के समय साढ़े 4 साल तक जयपुर के पुलिस कमिश्नर रहे थे।
अन्य महत्वपूर्ण तबादले और जिम्मेदारियां
1995 बैच के आईपीएस दिनेश एमएन को एडीजी क्राइम ब्रांच से हटाकर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) जयपुर का एडीजी बनाया गया है।
माना जा रहा है कि कुचामन सिटी के बिजनेसमैन रमेश रुलानिया हत्याकांड से सरकार की नाराजगी भी इस तबादले की एक वजह हो सकती है।
1997 बैच के आईपीएस विशाल बंसल को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर से हटाकर एडीजी एसओजी के पद पर लगाया गया है।
1992 बैच के आईपीएस संजय अग्रवाल को डीजी इंटेलिजेंस की जगह डीजी कानून व्यवस्था के पद पर लगाया गया है।
1993 बैच के आईपीएस गोविंद गुप्ता को डीजी जेल से हटाकर एसीबी का डीजी बनाया गया है, जिससे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आने की उम्मीद है।
1994 बैच के आईपीएस अशोक कुमार राठौड़ को गोविंद गुप्ता की जगह डीजी जेल बनाया गया है।
2001 बैच के आईपीएस प्रफुल्ल कुमार को आईजी विजिलेंस की जगह आईजी इंटेलिजेंस का पद दिया गया है, वे सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय के टच में रहेंगे।
1997 बैच के आईपीएस हवा सिंह घुमरिया को राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एसडीआरएफ) से हटाकर एडीजी क्राइम ब्रांच का अहम पद दिया गया है, जो पहले दिनेश एमएन संभाल रहे थे।
तबादला सूची का विस्तृत विवरण
राज्य सरकार द्वारा जारी 34 आईपीएस अधिकारियों की सूची में कई बड़े नाम और उनके नए पद शामिल हैं।
संजय अग्रवाल को डीजी, इंटेलिजेंस से डीजी, लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है।
गोविंद गुप्ता को डीजी, जेल से डीजी, एसीबी की जिम्मेदारी मिली है।
अनिल पालीवाल अब डीजी, टेलीकम्युनिकेशन एंड ट्रैफिक से डीजी, लॉ एंड ऑर्डर, ट्रैफिक का कार्यभार संभालेंगे।
आनंद श्रीवास्तव को एडीजी, एंटी करप्शन से एडीजी, स्पेशल ऑपरेशन के पद पर नियुक्त किया गया है।
अशोक कुमार राठौड़ को एडीजी, ट्रेनिंग से एडीजी, जेल बनाया गया है।
मालिनी अग्रवाल अब एडीजी, सिविल राइट्स से एडीजी, इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी संभालेंगी।
प्रशाखा माथुर को एडीजी, पुलिस कल्याण और पुनर्गठन से एडीजी, पुलिस कल्याण बनाया गया है।
बीनू जॉर्ज जोसेफ को कमिश्नर, जयपुर से एडीजी, क्राइम के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
सुष्मित विश्वास को एडीजी, मानवाधिकार आयोग से एडीजी, रेलवे बनाया गया है।
दिनेश एम एन अब एडीजी, क्राइम से एडीजी, एसीबी का कार्यभार संभालेंगे।
सचिन मित्तल को एडीजी, क्राइम से कमिश्नर, जयपुर नियुक्त किया गया है।
संजीव कुमार नार्जरी को एडीजी, सतर्कता से एडीजी-डायरेक्टर, आरपीए बनाया गया है।
विशाल बंसल अब एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर से एडीजी एसीबी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
वी. के. सिंह को एडीजी, एसीबी -एसओजी से एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है।
हवा सिंह घुमरिया को एडीजी, एसडीआरए से एडीजी, क्राइम की जिम्मेदारी मिली है।
एस. सेंगाथिर को एडीजी-डायरेक्टर आरपीए से एडीजी, सतर्कता बनाया गया है।
पी. रामजी को एडीजी, होमगार्ड से एडीजी, जेल के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
रूपिंदर सिंह को एडीजी, जेल से एडीजी, आर्मड बटालियन, एसडीआरएफ बनाया गया है।
भूपेंद्र साहू को एडीजी, रेलवे से एडीजी, पुलिस कम्युनिटी की जिम्मेदारी मिली है।
बी. एल. मीणा को एडीजी, पुलिस कम्युनिटी से एडीजी, ट्रैफिक बनाया गया है।
लता मनोज कुमार को एडीजी, आरपीए से एडीजी, सिविल राइट्स की जिम्मेदारी मिली है।
प्रफुल्ल कुमार को आईजी, सतर्कता से आईजी, इंटेलिजेंस बनाया गया है।
एच. जी. राघवेन्द्र सुहासा को आईजी, जयपुर रेंज से आईजी, जयपुर रेंज सुपरविजन बनाया गया है।
राहुल प्रकाश को आईजी, जयपुर रेंज से स्पेशल कमिश्नर (ऑपरेशन), जयपुर नियुक्त किया गया है।
डॉ. रवि को डीआईजी, पुलिस कल्याण से आईजी, पुलिस कल्याण बनाया गया है।
सत्येन्द्र कुमार को एपीओ से आईजी, एसीबी की जिम्मेदारी मिली है।
रामेश्वर सिंह को एडिशनल कमिश्नर (क्राइम), जयपुर से डीआईजी, एसओजी-1 बनाया गया है।
डॉ. राजीव पचार को डीआईजी, इंटेलिजेंस से एडिशनल कमिश्नर (क्राइम), जयपुर बनाया गया है।
प्रहलाद सिंह कृष्णिया को डीआईजी, एसीबी से डीआईजी, क्राइम की जिम्मेदारी मिली है।
अरसद अली को डीआईजी, पुलिस कम्युनिटी से डीआईजी, लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है।
ज्ञानचंद यादव को एसपी, एसओजी से एसपी-2, एटीएस बनाया गया है।
अमित जैन को एपीओ से प्रिंसिपल, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, जोधपुर नियुक्त किया गया है।
विशाल जांगिड़ को एएसपी, बीकानेर सदर से एएसपी, श्रीगंगानगर बनाया गया है।
अनुष्ठा कालिया को एपीओ से एसपी, बीकानेर सदर की जिम्मेदारी मिली है।