Highlights
- सिरोही खेल महोत्सव में मंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे थे कांग्रेस कार्यकर्ता।
- प्रशासन पर धक्का-मुक्की और वादाखिलाफी का लगाया आरोप।
- सिरोही जिला मुख्यालय को रेल नेटवर्क से जोड़ने की है मुख्य मांग।
सिरोही | सिरोही खेल महोत्सव में राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को ज्ञापन देने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है।
प्रशासनिक आश्वासन और लंबा इंतजार
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी हरि सिंह देवल और डिप्टी मुकेश ने ज्ञापन दिलाने का आश्वासन दिया था।
कार्यकर्ता सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चिलचिलाती धूप में मंत्री जी का इंतजार करते रहे।
धक्का-मुक्की और लोकतंत्र का अपमान
जब मंत्री बाहर निकले, तो प्रवीण जाटोलिया और मुख्तयार खान सहित कई कार्यकर्ताओं को धक्का देकर दूर कर दिया गया।
कार्यकर्ताओं ने इसे लोकतंत्र में शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देने के अधिकार का हनन बताया है।
रेल नेटवर्क से वंचित होने का डर
ज्ञापन में मुख्य मांग सिरोही जिला मुख्यालय को रेल नेटवर्क से जोड़ने की रखी गई थी।
पुराना सर्वे बागरा से सिरोही होते हुए पिंडवाड़ा का था, लेकिन अब नया सर्वे मार्ग बदलने की चर्चा है।
यदि मार्ग बदला गया, तो सिरोही जिला मुख्यालय हमेशा के लिए रेल सेवा से वंचित रह जाएगा।
राजनीति