Highlights
सिरोही में नियुक्त जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया व शकुंतला रावत ने ली बैठक
तीनों विधानसभा चुनाव में चुनाव लडने के ईच्छुक प्रत्याशियों ने सौपे आवेदन
सिरोही | जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पणिहारी गार्डन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सिरोही के प्रभारी खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि भाजपा मुंह धोकर बैठी है कि जनता उन्हें वापस सत्ता में लायेगी।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है। सरकार ने प्रत्येक जन जन का ध्यान रखा है। इस बार राजस्थान में इतिहास बदलेगा, एक बार कांग्रेस, एक बार भाजपा सत्ता में आयी है लेकिन इस बार गहलोत सरकार के काम से राजस्थान का प्रत्येक नागरिक खुश है, राजस्थान में फिर से कांग्रेस सरकार सत्ता में आयेगी।
प्रमोद जैन भाया ने कहा कि सिरोही में विकास कार्यो में कोई कमी नही रखी है, 70 साल में जो कार्य सिरोही में नही हुए वो विधायक संयम लोढा ने करवाये है। जनता का आशीर्वाद संयम लोढ़ा को मिला तो उन्होंने विधानसभा में सिरोही की जनता की प्रत्येक मांग को प्रमुखता के साथ उठाया संयम लोढ़ा एक जागरूक जनप्रतिनिधि है।
मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाए। गहलोत सरकार की सभी योजनाएं बहुत ही शानदार हैं। राज्य सरकार की मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना व मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना सहित दस महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए पंजीकरण करवाया जा सकता है।
उद्योग मंत्री शंकुतला रावत ने कहां कि जनता ने इस बार मन बना लिया है कि कांग्रेस सरकार को पुन: सत्ता में लाना है। अशोक गहलोत ने राजस्थान की जनता का हर सपना पूरा करने के लिए दिन रात एक किये हैं।
गहलोत सरकार ने 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य चिरंजीवी बीमा योजना, 10 लाख रुपए चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, बिजली फ्री, अन्नपूर्णा फूड किट योजना, पशुपालकों के प्रति पशु 40 हजार रुपए बीमा राशि, 76 लाख परिवारों को 5 सौ रुपए में गैस सिलेंडर, किसानों को 2 हजार यूनिट बिजली फ्री, सामाजिक सुरक्षा न्यूनतम 1000 रुपए प्रति माह पेंशन, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, प्रशासन शहरों और गांवों के संग पट्टा वितरण, इंद्रा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन का रोजगार, इंद्रा रसोई योजना, महिलाओं को मोबाईल फ्री ऐसी सैकडो योजना है जिसका लाभ राजस्थान की जनता को मिल रहा है। साथ गहलोत सरकार ने फैसला किया है कि बालिकाओं, महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म के प्रयास और दुष्कर्म करने वाले आरोपियों व मनचलों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंधित किया जाएगा।
छेड़छाड़ करने वाले मनचलों का भी पुलिस थानों में हिस्ट्रीशीटरों की तरह रिकॉर्ड रखा जाएगा। महिला को सुरक्षा देने के लिए गहलोत सरकार पूरी तरह से तत्पर है। मंत्री रावत ने कहा कि संयम लोढ़ा ने सिरोही में खूब काम करवाया है।
विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि देश में अर्थव्यवस्था की विपरीत स्थिति के बावजूद राजस्थान में कुशल वित्तीय प्रबंधन से हर क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, सडक, कर्मचारी वर्ग, रोजगार सहित विभिन्न क्षेत्रों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में राजस्थान मॉडल स्टेट बना है।
बजट घोषणाएं धरातल पर उतारकर हर वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी राज्य है। लोढा ने कहा कि राज्य सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना् सहित कई योजनाएं शुरू कर विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबल प्रदान किया है।
राजस्थान देश में सरकारी नौकरियां देने में भी अग्रणी राज्य बना है। उन्होंने बताया कि मानवीय दृष्टिकोण से पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू कर राज्य कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित किया गया है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आनंद जोशी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सिरोही प्रभारी प्रदेश महासचिव अंजना मेघवाल, सचिव राघवेन्द्र मिर्धा, प्रदेश महासचिव हरीश चौधरी, पालिका अध्यक्ष वजींगराम घांची, सभापति महेन्द्र मेवाडा, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेष पटेल, अचल सिंह बालिया, रामसिंह सिसोदिया, तेजाराम मेघवाल, रताराम देवासी, अन्नाराम बोराणा, गंगाबेन गरासिया, गुमानसिंह देवडा, अनिता बाकोलिया, लालाराम गरासिया, लीलाराम गरासिया, निम्बाराम गरासिया, राजेन्द्र सांखला, जीवाराम आर्य, नेताप्रतिपक्ष कांतिलाल परिहार, नरगिस कायमखानी, शमशाद अली अब्बासी, मोहन सिंह निबज, केपी सिंह दमानी, देवेंद्र सिंह, मोती राम कोली, लखमा राम कोली, मुकेश जोशी, रमेश चौधरी, अजीत चौधरी, मुख्तियार खान, पूर्व प्रधान छगन लाल सोलंकी, महिपाल पुरोहित, देवीदान, इब्राहिम भाई मंडार, भूराराम, हमीद कुरैशी, राकेश रावल, साजिद अली, निकेश रावल,सुरेश मेवाड़ा, जेठाराम मेघवाल, संजय परमार जायकेश अग्रवाल, छगन टांक, बाबूलाल,अशोक ग्रसिया, दिलसेर खान, जुहारमाल प्रजापत, सवाराम डांगी, विष्णु परमार, जवाना राम, नारायण परमार आसिफ खान, बालवंत सिरवी सहित जन प्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।