मंत्री टीकाराम के बेटे का वीडियो वायरल: सीएम गहलोत कर रहे सरकार की तारीफ, मंत्री के बेटे दिखा रहे सरकारी शान का रौब

सीएम गहलोत कर रहे सरकार की तारीफ, मंत्री के बेटे दिखा रहे सरकारी शान का रौब
Rohit Jully
Ad

Highlights

वीडियो में गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के बेटे रोहित जूली सरकारी सुविधाओं का गलत उपयोग करते दिख रहे हैं।  रोहित जूली सरकारी पुलिस गार्ड के साथ रौब और पूरे टशन में नजर आ रहे हैं।

जयपुर । राजस्थान में चुनावी साल है और माहौल पहले से ही गरमाया हुआ है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भीषण गर्मी में भी प्रदेश के प्रत्येक जिलों में घूम-घूमकर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और अपने मंत्रियों और विधायकों से भी कह रहे है कि सुख-सुविधाओं को भूलकर जनता के बीच जाए और उनकी समस्याओं का निराकरण करें।

लेकिन इसी बीच सीएम गहलोत और कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी करने वाला एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। 

ये वीडियो राजस्थान कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली (Tikaram Jully) के बेटे रोहित जूली (Rohit Jully) का बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने विपक्षी भाजपा को एक नया मौका दे दिया है। जिसने कांग्रेस की चिंता बढ़ रही है। 

वीडियो में गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के बेटे रोहित जूली सरकारी सुविधाओं का गलत उपयोग करते दिख रहे हैं। 

रोहित जूली सरकारी पुलिस गार्ड के साथ रौब और पूरे टशन में नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो ने एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक बहस छेड़ दी है। जिसको अब विपक्षी पार्टियां भी भूनाने में लगी हुई है।

आपको बता दें कि, पिछले दिनों ही प्रदेश के किशनगढ़ के एक रेस्तरां में गुंडों की तरह मारपीट करने के आरोप में एक आईएएस गिरधर और आईपीएस सुशील बिश्नोई को निलम्बित किया था।

जिसको लेकर भी गहलोत सरकार घिरी हुई है। 

इस वीडियो को लेकर लोगों के कई तरह के तर्क सामने आ रहे हैं। 

लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों को पूरी छूट दे रखी है। 

मंत्रियों को मिली सुरक्षा का उपयोग मंत्री के परिवार वाले अपना रौब दिखाने की लिए कर रहे हैं।

इस वीडियो को लेकर राजस्थान पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं। मंत्री के बेटे रोहित जूली के साथ सुरक्षाकर्मियों ने वीडियो शूट कर पूरे पुलिस महकमे को पेरशानी में डाल दिया है। 

बेटे के द्वारा सरकारी सुविधाओं का इस तरह से दुरूपयोग करने के बारे में जब मंत्री टीकाराम जूली से बात करनी चाही तो उन्होंने भी इसका कोई जवाब नहीं दिया ना ही किसी का फोन उठाया।

बेटे की इस करतूत पर पिता सवालों के घेरे में आ गए हैं और बचते नजर आ रहे हैं। 

पहले ही भ्रष्टाचार के आरोप झेल रही गहलोत सरकार

गौरतलब है कि राजस्‍थान की गहलोत सरकार तो पहले ही भ्रष्टाचार के आरोप झेल रही है। विपक्षी भाजपा तो छोड़िए खुद उनके मंत्री और विधायक भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। 

विधानसभा चुनाव सिर पर है ऐसे में चुनावी माहौल के बीच अब ये नया वीडियो सरकार के लिए नई आफत खड़ी कर सकता है। 

Must Read: चुनाव में 5 सीटों की मांग, कहा- 23 सितंबर को घोषित किया जाए सार्वजनिक अवकाश

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :