Highlights
डूडी की न्यूरो सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थियेटर में 3 घंटे सर्जरी चली, जिसमें ब्रेन से क्लॉट निकाल दिया गया। अब 24 घंटे बाद ही डूडी के स्वास्थ्य की स्थिति साफ हो पाएगी।
जयपुर | Rameshwar Dudi Health Update: राजस्थान के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी की सर्जरी हो गई है, हालांकि अभी भी उनकी स्थिति नाजुक ही बनी हुई है।
SMS अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है।
डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि डूडी की न्यूरो सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थियेटर में 3 घंटे सर्जरी चली, जिसमें ब्रेन से क्लॉट निकाल दिया गया।
अब 24 घंटे बाद ही डूडी के स्वास्थ्य की स्थिति साफ हो पाएगी।
गौरतलब है कि राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी को रविवार सुबह ब्रेन हेमरेज हुआ है।
जिसके बाद उन्हें बेहोशी की हालत में मानसरोवर स्थित एक निजी अस्पताल ले लाया गया था।
इसके बाद दोपहर को ग्रीन कोरिडोर बनाकर डूडी को एंबूलेंस के जरिए सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) शिफ्ट किया गया और उनकी सर्जरी की गई।
डूडी की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे। उनके अलावा कई मंत्री और नेता भी अस्पताल पहुंचे।
वहीं, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी डूडी की कुशलक्षेम जानने के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचे।
सुबह सिर में दर्द हुआ और...
बताया जा रहा है कि रामेश्वर डूडी को रविवार सुबह 7 बजे के करीब सिर में दर्द होने की शिकायत महसूस हुई। जिस पर उन्होंने दवा भी ली थी, लेकिन दवा का असर नहीं दिखा और तबीयत और बिगड़ गई।
इसके बाद उन्हें तुरंत मानसरोवर स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। इस दौरान उन्हें उल्टी भी हुई और वे बेहोशी में चले गए।
अस्पताल में उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर लेकर इलाज शुरू किया गया।