हनुमान बेनीवाल को झटका: RLP प्रत्याशी ने नाम वापस ले, यहां से निर्दलीय को दिया समर्थन, मुकाबले को बना दिया त्रिकोणीय

RLP प्रत्याशी ने नाम वापस ले, यहां से निर्दलीय को दिया समर्थन, मुकाबले को बना दिया त्रिकोणीय
Hanuman Beniwal
Ad

Highlights

आरएलपी प्रत्याशी लालचंद मुंड का नामांकन वापस लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राजकरण चौधरी को समर्थन देना दोनों ही बड़ी पार्टियों के लिए और बड़ी मुसीबत बन गया है। 

चूरू | राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट सुर्खियों में आ गई है। 

यहां से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) सुप्रीमो हनुमान बेनवाल (Hanuman Beniwal) के प्रत्याशी ने उन्हें बड़ा झटका दे दिया है। जिसके चलते इस सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। 

गुरूवार को नामांकन के अंतिम दिन सरदारशहर विधानसभा सीट से RLP के प्रत्याशी लालचंद मुंड (Lalchand Mund) ने अपना नामांकन वापस ले लिया।

मुंड ने न सिर्फ अपने कदम पीछे किए बल्कि अपना समर्थन निर्दलीय प्रत्याशी राजकरण चौधरी को दे दिया।

बता दें कि लालचंद मुंड भी सरदारशहर सीट से बड़े नेता माने जाते रहे हैं। उन्होंने 2022 में हुए उपचुनाव में 47000 वोट लेकर सभी को अपनी ताकत का अहसास करा दिया था। 

जब ऐसे दिग्गज नेता का साथ निर्दलीय प्रत्याशी राजकरण चौधरी को मिलेगा तो उनकी ताकत भी बढ़ना मुनासिब है। 

ऐसे में अब इस सीट से भाजपा-कांग्रेस की का समीकरण बिगड़ना भी तय हो गया है। 

यहीं नहीं, राजकरण चौधरी को भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नाराज नेताओं का भी समर्थन मिल रहा है। जिसके चलते उनकी स्थिति और भी मजबूत हो गई है और चौधरी भाजपा-कांग्रेस को चुनौती देने को तैयार हो चुके हैं। 

राजकरण चौधरी वर्तमान में सरदारशहर नगर परिषद के सभापति भी हैं। 

तो क्या त्रिकोणीय हो गया मुकाबला

आपको बता दें कि चूरू की सरदारशहर विधानसभा सीट को कांग्रेस का अभेदय दुर्ग माना जाता रहा है।

लेकिन इस बार सियासी समीकरण कुछ बदल गया है। कांग्रेस ने यहां से अपने मौजूदा विधायक अनिल शर्मा को ही फिर से टिकट दिया है। 

इसके जवाब में भाजपा ने यहां से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के खास माने जाने वाले पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा को चुनाव मैदान में उतारा है।

इसी बीच आरएलपी प्रत्याशी लालचंद मुंड का नामांकन वापस लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राजकरण चौधरी को समर्थन देना दोनों ही बड़ी पार्टियों के लिए और बड़ी मुसीबत बन गया है। 

ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार सरदारशहर सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। 

Must Read: कहा- एक्सप्रेस-वे में राजस्थान ने मारी डबल सेंचुरी, कांग्रेस मतलब - लूट की दुकान, झूठ का बाजार

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :