Highlights
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ मुख्यालय पर ’किसान महापंचायत’ का आयोजन किया। इस दौरान बेनीवाल ने न सिर्फ गहलोत सरकार को बल्कि विपक्षी भाजपा को भी नहीं बख्शा।
बीकानेर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और पहले से ही सीएम फेस को लेकर उलझनों में फंसी पड़ी भाजपा-कांग्रेस की मुसीबतों को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और बढ़ा रहे हैं।
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को बीकानेर से चुनावी हुंकार भरते हुए भाजपा और कांग्रेस को ललकारा है।
बेनीवाल राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले सियासी जमीन पर अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हैं।
ऐसे में उन्होंने आज बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ मुख्यालय पर ’किसान महापंचायत’ का आयोजन किया।
इस दौरान बेनीवाल ने न सिर्फ गहलोत सरकार को बल्कि विपक्षी भाजपा को भी नहीं बख्शा।
बेनीवाल को हमेशा से ही युवाओं का भारी समर्थन मिलता रहा है। ऐसे में आज भी उनकी इस किसान महापंचायत में युवकों की भरमार रही।
बेनीवाल के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग सभा स्थल पर पहुंचे और अपने नेता के समर्थन में जमकर जिंदाबाद के नारे लगाए।
श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) में RLP द्वारा आयोजित किसान महापंचायत का निम्न फेसबुक पेज लिंक से Live Update आप देख सकते है -https://t.co/cK0D5SyuLK
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) June 9, 2023
गौरतलब है कि इससे पहले भी बेनीवाल बीकानेर और नागौर के आसपास के ग्रामीण इलाकों का दौरा कर चुके हैं और सभाओं को संबोधित कर चुके हैं।
खींवसर विधानसभा से 3 बार रहे हैं विधायक
बता दें कि हनुमान बेनीवाल वर्तमान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं।
वे राजस्थान की खींवसर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भी हैं। इससे पहले वो नागौर की खींवसर विधानसभा से 3 बार विधायक रहे हैं।