हनुमान बेनीवाल की ललकार: बीकानेर में शक्ति प्रदर्शन, कहा- अब जनता व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को अंजाम तक लेकर जाएगी!

बीकानेर में शक्ति प्रदर्शन, कहा- अब जनता व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को अंजाम तक लेकर जाएगी!
Hanuman Beniwal
Ad

Highlights

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ मुख्यालय पर ’किसान महापंचायत’ का आयोजन किया। इस दौरान बेनीवाल ने न सिर्फ गहलोत सरकार को बल्कि विपक्षी भाजपा को भी नहीं बख्शा।

बीकानेर |  राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और पहले से ही सीएम फेस को लेकर उलझनों में फंसी पड़ी भाजपा-कांग्रेस की मुसीबतों को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और बढ़ा रहे हैं। 

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को बीकानेर से चुनावी हुंकार भरते हुए भाजपा और कांग्रेस को ललकारा है।

बेनीवाल राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले सियासी जमीन पर अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हैं। 

ऐसे में उन्होंने आज बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ मुख्यालय पर ’किसान महापंचायत’ का आयोजन किया।

इस दौरान बेनीवाल ने न सिर्फ गहलोत सरकार को बल्कि विपक्षी भाजपा को भी नहीं बख्शा।

बेनीवाल को हमेशा से ही युवाओं का भारी समर्थन मिलता रहा है। ऐसे में आज भी उनकी इस किसान महापंचायत में युवकों की भरमार रही।

बेनीवाल के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग सभा स्थल पर पहुंचे और अपने नेता के समर्थन में जमकर जिंदाबाद के नारे लगाए।

गौरतलब है कि इससे पहले भी बेनीवाल बीकानेर और नागौर के आसपास के ग्रामीण इलाकों का दौरा कर चुके हैं और सभाओं को संबोधित कर चुके हैं।

खींवसर विधानसभा से 3 बार रहे हैं विधायक

बता दें कि हनुमान बेनीवाल वर्तमान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। 

वे राजस्थान की खींवसर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भी हैं। इससे पहले वो नागौर की खींवसर विधानसभा से 3 बार विधायक रहे हैं।

Must Read: भाजपा प्रत्याशी ने जनसभा में भविष्यवाणी कर खोल दिया राज, सियासी गलियारों में खलबली

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :