Highlights
सत्येंद्र जैन ने अपनी तबीयत खराब होने को लेकर शिकायत की जिसके बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।
नई दिल्ली | मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब एक साल से तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की अचानक तबीयत खराब हो गई है। जिसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल लाया गया है।
जानकारी के अनुसार, सत्येंद्र जैन ने अपनी तबीयत खराब होने को लेकर शिकायत की जिसके बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही सत्येंद्र जैन के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि जेल में आप नेता जैन का वजन करीब 35 किलो कम हो गया है।
उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है और वे कंकाल जैसे दिखने लगे हैं। वह उदास और अकेला महसूस कर रहे हैं।
जेल प्रशासन ने कहा कि जैन ने जेल क्लिनिक के अंदर एक मनोवैज्ञानिक से परामर्श किया।
जिसने उन्हें लोगों के आसपास रहने और सामाजिक रूप से लोगों से बातचीत करने का सुझाव दिया।
तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर वह अवसाद से पीड़ित पाए जाते हैं, तो हम नियमानुसार आवश्यक इलाज की व्यवस्था करेंगे।
Delhi | Jailed AAP leader Satyendar Jain brought to Safdarjung Hospital after he complained of deterioration in health. Details awaited. pic.twitter.com/i6D7plxkIz
— ANI (@ANI) May 22, 2023
आपको बता दें, मनीलॉड्रिंग केस में सीबीआई की ओर से 2017 में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और करीब एक साल पहले गिरफ्तार किया गया था।
गौरतलब है कि, लगभग एक साल से तिहाड़ जेल में बंद ’आप’ नेता सत्येंद्र जैन को तिहाड़ की हवा रास नहीं आ रही है। कई बार उन्होंने कोर्ट के जरिए आपत्ति भी जताई है।
कभी उन्होंने तिहाड़ में खाना नहीं मिलने को लेकर भी कोर्ट में गुहार लगाई है।
जबकि, तिहाड़ की जेल में उन्हें होटल जैसा खाना और आराम उपलब्ध होने के वीडियो भी सामने आते रहे हैं।
इसी के साथ जेल में चंपी और मसाज करवाते हुए भी जैन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
जिस पर भारतीय जनता पार्टी ने जमकर हमला बोला था।