Last seen: 2 years ago
लोकेन्द्र लेखन की दुनिया की एक बागी कोंपल है। इस किसलय को देखकर लोगों को लगता है कि यह किसलिए है, लेकिन कलम के साथ अपार संभावनाओं को लेकर खड़े लोकेन्द्र देश की नामचीन पत्रिकाओं में छपते हैं। फेसबुक पर फिड़केबाजी के लिए प्रसिद्ध है और नई पत्रकारिता को सीखने की दिशा में कोशिश कर रहे हैं।