भीलवाड़ा में तनाव: छात्रा को पानी में टॉयलेट पिलाने की घटना के बाद बवाल, दो गुटों में पत्थराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

छात्रा को पानी में टॉयलेट पिलाने की घटना के बाद बवाल, दो गुटों में पत्थराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Ad

Highlights

भीलवाड़ा में स्कूल छात्रा के साथ आपत्तिजनक घटना के बाद से लुहारिया गांव में बवाल मचा हुआ है। इस घटना को लेकर सोमवार को दो गुटों के लोग सड़कों पर आमने-सामने हो गए। जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है। 

भीलवाड़ा | राजस्थान में लगातार बढ़ रहे अपराधों के बीच एक बार फिर से प्रदेश को शर्मसार होना पड़ा है। 

भीलवाड़ा में स्कूल छात्रा के साथ आपत्तिजनक घटना के बाद से लुहारिया गांव में बवाल मचा हुआ है। 

ग्रामीणों ने प्रिंसिपल साथ चार अन्य टीचर्स पर इस घटना के दोषियों पर प्रभावी कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है। 

इस घटना को लेकर सोमवार को दो गुटों के लोग सड़कों पर आमने-सामने हो गए। जिसके चलते पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है। 

दोनों गुटों की ओर से एक-दूसरे पर पत्थर भी फेंके गए और आगजनी की घटना की खबरें भी सामने आ रही है। 

इलाके में महौल तनावपूर्ण हो गया है। जिसके चलते भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस द्वारा दोनों गुटों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस घटना को लेकर अब राजनीति भी छिड़ना शुरू हो गई है। भाजपा ने कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की है। 

छात्रा को पानी में पेशाब मिलाकर पिलाया गया

दरअसल, भीलवाड़ा के लुहारिया गांव के राजकीय सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिन पहले एक छात्रा को पानी में पेशाब मिलाकर पिलाने और बैग में आई लव यू का लेटर रखने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। 

शुक्रवार को घटी इस घटना को लेकर आज लुहारिया गांव में दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में पथराव हुआ।

माहौल को शांत करवाने आई पुलिस जीप के शीशे तोड़ दिए गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज किया। 

स्कूल छात्रों ने ही किया शर्मनाक काम

जानकारी में सामने आया है कि स्कूल में छात्रा के साथ ये शर्मनाक हरकत उसके साथ ही पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने की है। दूसरे गुट के छात्र पर है। 

इस घटना के बाद भीलवाड़ा से जिला शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ योगेश गोयल लुहारिया स्कूल पहुंचे हैं। 

जिला शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा का कहना है कि इस घटना पर शिक्षा विभाग शीघ्र कार्यवाही कर रहा है। 

बताया जा रहा है कि स्कूल में कुल 499 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। जिसमें से 99 लड़कियां हैं और स्कूल में एक प्रिंसिपल और 13 टीचर हैं। 

Must Read: चुनाव से पहले भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा किसान माधुराम, मानहानि का केस दर्ज करवाया

पढें अनचाही खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :
  • Share on koo app