निशाने पर निशाना: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का आरोप- पंजीकरण के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रही कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का आरोप- पंजीकरण के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रही कांग्रेस
Piyush Goyal
Ad

Highlights

केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल डीजल के दाम कम कर रही, लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम कम नहीं किए हैं। गहलोत सरकार को साढ़े 4 साल में मुफ्त बिजली याद नहीं आई और अब चुनाव पास आते ही मुफ्त बिजली याद आ रही है।

जयपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश की राजधानी जयपुर में सोमवार को भाजपा द्वारा  प्रबुद्धजन सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एंव सासंद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने पीएम मोदी की नौ साल की उपब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कार्यक्रम में आए अधिवक्ता संघ, भूतपूर्व सैनिकों, चार्टड अकाउंटेंट और खिलाडियों से मुलाकात की और सम्मेलन को संबोधित किया। 

इस दौरान पीयूष गोयल ने मुद्रा लोन योजना के लाभार्थियों से भी संवाद किया। 

पीएम मोदी ने बनाया भारत को पांचवी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था 

अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी सरकार के ऐतिहासिक कार्यों की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि 272 स्लाइड भी कामों को गिनाने के लिए कम पड गई। 

देश की 140 करोड जनता से प्रधानमंत्री मोदी का सीधा जुडाव है, क्योंकि लोगों के जीवन में वाकई परिवर्तन आया है। 

मोदी सरकार ने इन नौ सालों में भारत को पांचवी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में प्रस्तुत किया है। इसी का परिणाम है कि आज विश्व का हर देश भारत के साथ व्यापार करने को आतुर है।  

पीएम आवास योजना में लोगों को मिला अपना घर

पीयूष गोयल ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत चार करोड़ जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराए जिसमें आठ लाख करोड़ की लागत आई है। 

इसके अलावा 11.70 लाख लोगों को शौचालय, आयुष्मान योजना में 60 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचाया, जंगलों और सूदूर गांवो में बसे 3.5 करोड़ लोगों को बिजली कनेक्शन देकर उनके जीवन को सुगम बनाया है। 

उन्होने कहा कि देश में टैक्स पेयर लोगों का पैसा पहली बार बिना भ्रष्टाचार के देश के विकास में काम आ रहा है। 

आम आदमी का जीवन बेहद सरल हुआ है जिसमें रोजमर्रा, स्वास्थ सेवाओं ,किसानों को सम्मान निधि, फसलों के बीज, खाद्य और सस्ते लोन बांटे हैं। 

उन्होनें कहा कि नौ साल में शोषित, पीडित, वंचित और समाज के सबसे अंतिम छोर के व्यक्ति तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचा है। 

एयरपोर्ट, रेलवे, एक्सप्रेस वे बनाने में मोदी सरकार ने तेज रफ्तार से काम हुए हैं। 

अमेरिकी संसद कांग्रेस को दूसरी बार संबोधित करना देश के लिए गौरव की बात

प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के अगले सप्ताह होने वाले अमेरिका दौरे का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि मोदी अमेरिकी संसद कांग्रेस को दूसरी बार संबोधित करेंगे। विश्व के इतिहास में विस्टन चर्चिल और नेल्सन मंडेला के बाद यह सौभाग्य भारत के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी को ही मिला है। ये देश के लिए गौरव की बात होगी।

सीएम गहलोत पर जमकर साधा निशाना

वहीं प्रदेश में गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए गोयल ने कहा कि देश की जनता को तुष्टिकरण वाली नहीं सशक्त्त सरकार चाहिए। 

गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार पर सवाल उठाते हुए उन्होनंे कहा कि साढ़े चार साल जनता को विकास से वंचित रखना ही भ्रष्टाचार है। 

इस दौरान उन्होने कहा कि अलवर में चंबल से पानी लाने के लिए केंद्र सरकार ने 5782 करोड़ की योजना को मंजूरी दी है, लेकिन प्रदेश की भ्रष्ट गहलोत सरकार ने उसे भी अटका दिया। 

कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे तक पूरे नहीं कर पाई। बेरोजगारी भत्ता और किसानों की कर्जमाफी जैसे वादे सफेद झूठ निकले। 

प्रदेश में आज उद्योग, व्यापार चौपट हैं विकास की गति पूरी तरह रूक चुकी है।  

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गहलोत सरकार पर लगाए कई आरोप

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मेरे दौरे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बौखला गए।

बीजेपी ईमानदारी से देश को आगे बढ़ा रही है कांग्रेस की तरह लोगों को बेवकूफ नहीं बना रही।

कांग्रेस पंजीकरण के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रही है, बीजेपी ने तो कोई पंजीकरण नहीं किया। सीधे लोगों के खाते में पैसे डाले हैं।

केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल डीजल के दाम कम कर रही, लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम कम नहीं किए हैं।

गहलोत सरकार को साढ़े 4 साल में मुफ्त बिजली याद नहीं आई और अब चुनाव पास आते ही मुफ्त बिजली याद आ रही है।

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी झूठे वादे किए और जनता को गुमराह करने का काम किया, लेकिन राजस्थान की जनता समझदार है। कांग्रेस के झूठे दिखावों में आने वाली नहीं है। 

गहलोत सरकार नहीं गहलूट सरकार है

कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद कर्नल राज्यवर्द्धन राठौड ने गहलोत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार गहलोत सरकार नहीं गहलूट सरकार है। 

जिसने हर क्षेत्र में प्रदेश की जनता को लूटा है। सरकार के विधायक और मंत्री अवैध खनन में लिप्त हैं। 

पेपर लीक हो या अपराध हर क्षेत्र में प्रदेश पिछड़ा है। 

कार्यक्रम में ये सब हुए शामिल

इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, मदन दिलावर, जयपुर जिला प्रमुख रमा चौपडा, जयपुर देहात दक्षिण  जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर और नगर निगम उप महापौर पुनीत कर्णावट सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Must Read: भाजपा का कमल खिलाएंगे कांग्रेस नेता अनिल एंटनी, पिता एके एंटनी हैं कांग्रेस के दिग्गज

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :