Ajmer में PM Modi: पीएम मोदी के अजमेर पहुंचने से पहले वसुंधरा राजे ने कर दिया बड़ा दावा

पीएम मोदी के अजमेर पहुंचने से पहले वसुंधरा राजे ने कर दिया बड़ा दावा
Vasundhara Raje
Ad

Highlights

पीएम मोदी के पहुंचने से पहले राजे ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री की रैली भव्य होगी और इसमें लाखों लोग सम्मिलित होंगे। राजस्थान की जनता पीएम मोदी का भव्य स्वागत करने के लिए आतुर है।

अजमेर | Narendra Modi Ajmer Visit: राजस्थान में विधानसभा चुनाव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा, ऐसे मौके पर भाजपा का कौनसा नेता पीछे रहने वाला है।

संगठन की इसी एकता को दिखाते हुए चुनावों से पहले एक बार फिर से सक्रिय हुईं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी की विशाल जनसभा को लेकर मोर्चा संभाल रखा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार यानि आज राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर अजमेर के दौरे पर हैं।

ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी अन्य नेताओं की भांति काफी एक्टिव मोड पर हैं। राजे पीएम के दौरे को लेकर खुद  तैयारियों का जायजा ले रही हैं।

पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में पीएम विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे और इससे पहले पुष्कर सरोवर और ब्रह्मा मंदिर के दर्शन-पूर्जा कर आशीर्वाद लेंगे।

ऐसे में पीएम से पहले ही पूर्व सीएम और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सभा स्थल पहुंची और तैयारियों का जायजा लिया।

इस दौरान राजे ने मीडिया से कहा कि, राजस्थान के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर अजमेर में यह जनसभा आयोजित की जा रही है।

पीएम मोदी के पहुंचने से पहले राजे ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री की रैली भव्य होगी और इसमें लाखों लोग सम्मिलित होंगे।

राजस्थान की जनता पीएम मोदी का भव्य स्वागत करने के लिए आतुर है।

चुनावी रंगत में दिख रही ख्वाजा साब की नगरी अजमेर

पीएम मोदी के आने से पहले ख्वाजा साब की नगरी अजमेर पूरी तरह से चुनावी रंग में नजर आ रही है।

शहर के विभिन्न मार्गों, चौराहों, सर्किलों, तिराहे, चौराहे भाजपा के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं।

मोदी के स्वागत के लिए मार्गों में जगह-जगह होर्डिंग, पोस्टर, बैनर और भाजपा के झंडे लगे दिख रहे हैं। 

विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में करेंगे पूजा, लेंगे विजयी आशीर्वाद

विशाल जनसभा को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी तीर्थराज पुष्कर जाएंगे। 

यहां वे विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा के दर्शन और पूजा कर आशीर्वाद लेंगे। 

इसी के साथ पुष्कर सरोवर में भी पूजा-अर्चना करेंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार ब्रह्मा जी मंदिर जाएंगे। 

2018 के चुनावों की तर्ज पर पीएम मोदी एक बार फिर अजमेर में एक जनसभा कर कांग्रेस पर हमला बोलेंगे।

केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर अजमेर के कायड़ विश्रामस्थली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 

Must Read: चुनावों से पहले जनप्रतिनिधियों को राष्ट्रपति मुर्मू का बड़ा संदेश, ’मैं और मेरा’ छोड़ दें

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :