Highlights
श्रीराम की शोभायात्रा भुतली झांपा इलाके से आगे बढ़ रही थी, उसी दौरान कुछ समाज कंटकों ने शोभायात्रा पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जिससे इलाके में माहौल खराब हो गया।
वडोदरा | रामनवमी के पावन त्योहार पर महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात के वडोदरा और दिल्ली के जहांगीरपुरी में तनाव होने की बड़ी खबर सामने आई है। जिसने पिछले साल हुई घटनाओं को ताजा कर दिया है। बता दें कि पिछले साल भी रामनवमी पर देश के कई हिस्सों में हिंसक झड़पें हुई थीं।
गुरूवार को वडोदरा में रामनवमी पर कुछ समाज कंटकों ने श्रीराम की शोभायात्रा पर पथराव कर दिया। जिससे इलाके में तनाव का माहौल हो गया।
हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस बल ने मशक्कत करते हुए बड़ी घटना होने से रोक ली। इस घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि, जब श्रीराम की शोभायात्रा भुतली झांपा इलाके से आगे बढ़ रही थी, उसी दौरान कुछ समाज कंटकों ने शोभायात्रा पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जिससे इलाके में माहौल खराब हो गया।
Gujarat | Stone-pelting happened today in Vadodara during Rama Navami Shoba Yatra. As per the police, the situation is under control & peace is prevailing in the affected area. pic.twitter.com/5BGMpxivBy
— ANI (@ANI) March 30, 2023
इस घटना को लेकर वडोदरा के डीसीपी यशपाल जगनिया ने कहा है कि सिटी थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के सामने दो गुटों के बीच टकराव हुआ था, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है। लोगों को समझा कर वापस भेज दिया गया है।
इस घटना के बाद अब पुलिस इलाके में माहौल खराब करने वालों की तलाश में है। घटना स्थल पर लगे कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि, उपद्रव करने वालों को पकड़ा जा सके और कार्रवाई की जा सके।
दिल्ली से भी आई तनावभरी खबर
गौरतलब है कि, पिछले साल रामनवमी पर देश के कई हिस्सों में समाज कंटकों ने हिंसा फेलाने का काम किया था। इस बार भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है। बीती रात महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजीनगर के किराडपुरा में दो गुट आमने-सामने हो गए थे और पत्थरबाजी व आगजनी हुई थी। इसके बाद आज वडोदरा के साथ दिल्ली के जहांगीरपुरी में भी तनाव की खबर सामने आई।
हालांकि, दिल्ली में ये स्थिति पुलिस की ओर से रामनवमी पर जुलूस नहीं निकालने देने की वजह से उत्पन्न हुई बताई जा रही है, क्योंकि पुलिस की इजाजत के बगैर कुछ संगठन रामनवमी पर जुलूस निकालने पर अड़ गए। जिसके चलते माहौल गरमा गया।