समाज कंटकों का दुस्साहस: रामनवमी शोभायात्रा पर पत्थरबाजी के बाद गुजरात के वडोदरा में तनाव, पुलिस ने संभाली स्थिति

रामनवमी शोभायात्रा पर पत्थरबाजी के बाद गुजरात के वडोदरा में तनाव, पुलिस ने संभाली स्थिति
Stone Pelting
Ad

Highlights

श्रीराम की शोभायात्रा भुतली झांपा इलाके से आगे बढ़ रही थी, उसी दौरान कुछ समाज कंटकों  ने शोभायात्रा पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जिससे इलाके में माहौल खराब हो गया।

वडोदरा |  रामनवमी के पावन त्योहार पर महाराष्ट्र के बाद अब गुजरात के वडोदरा और दिल्ली के जहांगीरपुरी में तनाव होने की बड़ी खबर सामने आई है। जिसने पिछले साल हुई घटनाओं को ताजा कर दिया है। बता दें कि पिछले साल भी रामनवमी पर देश के कई हिस्सों में हिंसक झड़पें हुई थीं।

गुरूवार को वडोदरा में रामनवमी पर कुछ समाज कंटकों  ने श्रीराम की शोभायात्रा पर पथराव कर दिया। जिससे इलाके में तनाव का माहौल हो गया।

हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस बल ने मशक्कत करते हुए बड़ी घटना होने से रोक ली। इस घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि, जब श्रीराम की शोभायात्रा भुतली झांपा इलाके से आगे बढ़ रही थी, उसी दौरान कुछ समाज कंटकों ने शोभायात्रा पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जिससे इलाके में माहौल खराब हो गया।

इस घटना को लेकर वडोदरा के डीसीपी यशपाल जगनिया ने कहा है कि सिटी थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के सामने दो गुटों के बीच टकराव हुआ था, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है। लोगों को समझा कर वापस भेज दिया गया है।

इस घटना के बाद अब पुलिस इलाके में माहौल खराब करने वालों की तलाश में है। घटना स्थल पर लगे कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि, उपद्रव करने वालों को पकड़ा जा सके और कार्रवाई की जा सके।

दिल्ली से भी आई तनावभरी खबर

गौरतलब है कि, पिछले साल रामनवमी पर देश के कई हिस्सों में समाज कंटकों ने हिंसा फेलाने का काम किया था। इस बार भी कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है। बीती रात महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजीनगर के किराडपुरा में दो गुट आमने-सामने हो गए थे और पत्थरबाजी व आगजनी हुई थी। इसके बाद आज वडोदरा के साथ दिल्ली के जहांगीरपुरी में भी तनाव की खबर सामने आई।

हालांकि, दिल्ली में ये स्थिति पुलिस की ओर से रामनवमी पर जुलूस नहीं निकालने देने की वजह से उत्पन्न हुई बताई जा रही है, क्योंकि पुलिस की इजाजत के बगैर कुछ संगठन रामनवमी पर जुलूस निकालने पर अड़ गए। जिसके चलते माहौल गरमा गया।

Must Read: सुकन्या समृद्धि योजना में निवेशकों को करना पड़ेगा इंतजार, देना पड़ सकता है जुर्माना भी

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :