WTC Final 2023: किंग कोहली का चला बल्ला तो टूट जाएगा डॉन ब्रैडमैन का सालों पुराना रिकॉर्ड

किंग कोहली का चला बल्ला तो टूट जाएगा डॉन ब्रैडमैन का सालों पुराना रिकॉर्ड
Virat Kohli
Ad

Highlights

WTC Final 2023: किंग कोहली इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं। अगर भारत की रन मशीन विराट का बल्ला गरजता है तो टीम इंडिया तो मैच में हावी रहेगी ही साथ ही कई दिग्गजों के रिकॉर्ड्स भी धराशायी हो जाएंगे।

नई दिल्ली | WTC Final 2023: आईपीएल का घमासान अब थम चुका है और सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बुधवार यानि कल से शुरू होने जा रहा है। 

यह मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में दोपहर तीन बजे से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहा है।

इस मुकाबले को लेकर दर्शकों में इसलिए भी भारी उत्साह है क्योंकि, ये मुकाबला भारतीय रन मशीन विराट कोहली के लिए बेहद अहम होगा।

किंग कोहली इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं। अगर भारत की रन मशीन विराट का बल्ला गरजता है तो टीम इंडिया तो मैच में हावी रहेगी ही साथ ही कई दिग्गजों के रिकॉर्ड्स भी धराशायी हो जाएंगे।

सर डॉन ब्रैडमैन का टूटेगा रिकॉर्ड!

क्रिकेट प्रेमियों की नजर से देखे तो वो दिन दूर नहीं जब किंग कोहली शतकों के भी बादशाह होंगे। 

अगर इस मुकाबले में कोहली दो शतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो वे सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

ब्रैडमैन के टेस्ट क्रिकेट में 29 शतक हैं, जबकि किंग कोहली ने इस फॉर्मेट में 28 शतक लगा चुके हैं।

अब यदि कोहली इस मुकाबले में एक शतक लगाते हैं तो वे ब्रैडमैन की बराबरी कर लेंगे और यदि उनके बल्ले से दो शतक निकल जाते हैं तो वे उनका सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ डालेंगे । 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पा सकते हैं नया मुकाम

इसी के साथ विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 टेस्ट रन पूरा करने का भी एक अच्छा मौका होगा। 

विराट के मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 1979 रन हैं। उन्हें 2000 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए मात्र 21 रनों की जरूरत है। 

विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 रन बनाते ही 2000 के आंकड़े को पार कर जाएंगे और ऐसा करने वाले भारत के 5वें बल्लेबाज बन जाएंगे। 

इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3630 रन बनाए हैं। 

दूसरे नंबर पर 2434 रन के साथ वीवीएस लक्ष्मण हैं। 

तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ ने 2143 रन बनाए हैं। 

जबकि चेतेश्वर पुजारा 2033 रन बना चुके हैं।

Must Read: उत्तरी पाकिस्तान से मिली आतंकी हमले की धमकी

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :